Home Blog संकुल स्रोत कोसला में हुआ मेगा पी टी एम का आयोजन

संकुल स्रोत कोसला में हुआ मेगा पी टी एम का आयोजन

0

Mega PTM was organized in Kosla complex

जांजगीर चांपा।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसला में संकुल स्तरीय मेगा पी टी एम का आयोजन किया गया।इस पालक शिक्षक महासम्मेलन के मुख्य अतिथि अनिल शर्मा जी शिक्षाविद,विशिष्ट अतिथि सुरेश तिवारी सरपंच ग्राम पंचायत कोसला,शाला समिति अध्यक्ष कन्हैया साहू एवं अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य बीपीएस बंजारे ने किया। अतिथियों एवं अभिभावकों के द्वारा सरस्वती पूजन कर पालक शिक्षक सम्मेलन का शुभारंभ किया गया l सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया ततपश्चात अनिल शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा की आज के बच्चों को बेहतर तरीके से समय प्रबंधन करना चाहिए एवं टेक्नोलॉजी,मोबाइल आदि का कम से कम प्रयोगकरना चाहिए। टीनएजर्स के बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बच्चों को लालच देकर नहीं अपितु मानसिक रूप से तैयार करके विद्यालय भेजना चाहिए। विशिष्ट अतिथि एसएमडीसी अध्यक्ष कन्हैया साहू ने कहा कि पालक शिक्षक सम्मेलन से पालक भी स्कूल एवं शिक्षा से जुड़ेंगे जिससे शिक्षक व विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति रुचि उत्पन्न होगी।सरपंच सुरेश तिवारी ने कार्यक्रम की सराहना की एवं इसे उपयोगी बताया। संकुल प्राचार्य बीपी एस बंजारे ने अभिभावकों एवं शिक्षकों से आग्रह किया कि इस सम्मेलन को सार्थक बनाने के लिए भरपूर सहयोग प्रदान करें एवं प्रतिदिन स्कूल समय पर भेजें शाला त्यागी बच्चों को भी पुनः विद्यालय में पढ़ने के लिए प्रेरित करें। संकुल समन्वयक अमरनाथ देवांगन ने अभिभावकों से आग्रह किया कि घर में बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देवे। व्याख्याता सुमन लता यादव ने पालक शिक्षक सम्मेलन के उद्देश्य को विस्तार से बताते हुए कार्यक्रम का संचालन किया।कार्यक्रम के अंत में अच्छा नंबर लाने वाले बच्चों ममता यादव,वर्षा वर्मा,मुकेश साहू, स्नेहा वर्मा को उनके अभिभावकों के साथ में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस मेगा बैठक में शाला विकास समिति के सदस्य बसंत साहू,फिरत कुर्मी,अभिभावक गण, संकुल एवं कोसला स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। व्यायाम शिक्षक बसंत टंडन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Ro.No - 13207/159

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here