Home Blog भारतीय जनता पार्टी जिला जांजगीर चांपा की बैठक संपन्न, हर घर तिरंगा,...

भारतीय जनता पार्टी जिला जांजगीर चांपा की बैठक संपन्न, हर घर तिरंगा, तिरंगा यात्रा, विभाजन विभिषका दिवस सहित कई कार्यक्रमो पर हुई चर्चा

0

Bharatiya Janata Party District Janjgir Champa meeting concluded, discussions were held on several programmes including Tricolour in every home, Tricolour Yatra, Partition Vibhishka Diwas

जाँजगीर चाँपा । पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने जिला कार्यसमिति को संबोधित करते हुए प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्धारित कार्यक्रम को लेकर विस्तृत मार्गदर्शन कर उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित किया उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी कार्यक्रम हर घर तिरंगा तिरंगा यात्रा विभाजन विभिषका दिवस पूरे देश मे आयोजित करेगी उक्त कार्यक्रम के दौरान 12 से 14 अगस्त तक महापुरुषो की प्रतिमा एवं स्मारको के आस-पास स्वच्छता का अभियान चलाएगी 13 से 15 अगस्त तक महापुरुषो एवं भारत माता के वीर सपूतो की प्रतिमाओ एवं स्मारको पर माल्यार्पण करेगी श्री चंदेल ने कहा कि 14 अगस्त को “विभाजन विभिषका” स्मृति दिवस है जो भारत के विभाजन तथा अभूतपूर्व मानव विस्थापन एवं मजबूरी मे पलायन की दर्दनाक कहानी है इस अवसर पर संगोष्ठी/सम्मेलन करते हुए विभाजन के काले अध्याय को याद करते हुए लाखो की संख्या मे मारे गए लोगो को श्रध्दांजलि देने का कार्यक्रम रखा जाएगा जिलाध्यक्ष गुलाब चंदेल ने बैठक का प्रस्तावना रखते हुए 11 से 14 अगस्त तक होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी की बैठक जिला कार्यसमिति से लेकर मंडल स्तर तक हो चुकी है और इसकी समीक्षा करते हुए कहा कि अगामी कार्यक्रम को लेकर जिला स्तर से लेकर बुथ स्तर तक सभी तैयारीया पूर्ण हो चुकी है ‘हर घर तिरंगा अभियान’ कार्यक्रम के लिए मार्गदर्शन करते हुए कहा कि विगत वर्षो से पार्टी के कार्यकर्ता सभी देशवासियो के साथ मिलकर देश मे हर्षोल्लास के साथ राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के संकल्प को प्रतिबद्धता के साथ हर घर घर तिरंगा , तिरंगा यात्रा” विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से मनाते आ रहे है आगे जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि इस अभियान के दृष्टिगत 11 से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा का आयोजन हो और इस कार्यक्रम मे युवा मोर्चा की अग्रणी भूमिका हो 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक कार्यकर्ता सभी घर एवं व्यवसायिक केंद्रो पर हर घर तिरंगा फहराने हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे इन कार्यक्रमो मे बच्चो की भागीदारी सुनिश्चित करे ताकि वे राष्ट्रीय एकता की भावना से ओतप्रोत रहे उक्त कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष नंद चौधरी ने किया बैठक मे किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह जिला महामंत्री द्वय पुरूषोत्तम शर्मा यशवंत साहू कार्तिकेशवर स्वणकार जिला उपाध्यक्ष विवेका गोपाल संतोष अग्रवाल कमल देवांगन बिशुन कश्यप प्रदीप शराफ कोषाध्यक्ष अरूण झाझडिया सहकोषाध्यक्ष राम खुबवानी जिला मंत्री रमेश वैष्णव गुरूदयाल पाटले उषा राठौर रितेश मोहरे मुकेश जायसवाल रजनी साहु मालती रात्रे संतोषी दुबे प्रेमलता कौशिक सविता तिवारी उमा सोनी मोहन यादव आशुतोष गोस्वामी अमित यादव अजित गढ़वाल धर्मेंद्र राणा प्रेमशंकर थवाईत शिव सिंह पंकज अग्रवाल परमेश्वर राठौर मोहन यादव मोतीलाल डहरिया संजीव बंजारे रितेश अग्रवाल गोलू दुबे सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे

Ro No- 13047/52

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here