Home छत्तीसगढ़ पूर्वांचल भोजपुरी समाज ने उमेश के माता जी की पुण्यतिथि पर “माँ...

पूर्वांचल भोजपुरी समाज ने उमेश के माता जी की पुण्यतिथि पर “माँ अन्नपूर्णा रसोई” के माध्यम से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अस्पताल में किया निःशुल्क भोजन वितरण

0

रायगढ़। रायगढ़, जिसे दानवीरों की नगरी के रूप में जाना जाता है, हमेशा से समाज सेवा में अग्रणी रहा है। यहां के निवासी मानव सेवा के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। इसी कड़ी में पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़, समाज सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। यह समाज “माँ अन्नपूर्णा रसोई” के माध्यम से मातृ एवं शिशु अस्पताल में मरीजों के परिजनों एवं दूर-दराज से इलाज के लिए आए लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवा रहा है।

Ro No- 13047/52

मातृ एवं शिशु अस्पताल, जो शहर के अंतिम छोर पर स्थित है, वहां इलाज के लिए आने वाले लोगों को भोजन की सुविधा मिलना कठिन कार्य होता है। ऐसे में पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ द्वारा संचालित “माँ अन्नपूर्णा रसोई” इन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह पहल न सिर्फ उन लोगों की भूख मिटाने का कार्य कर रही है, बल्कि समाज सेवा के प्रति एक उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत कर रही है।

पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ के संरक्षक द्वय, प्रशांत पांडेय और प्रेम नारायण मौर्य ने इस कार्य के लिए समाज के अध्यक्ष उमेश उपाध्याय को प्रोत्साहित किया है। आज, 09 अगस्त 2024 को, पूर्वांचल भोजपुरी समाज के अध्यक्ष उमेश उपाध्याय ने अपनी माता जी की पुण्यतिथि के अवसर पर “माँ अन्नपूर्णा रसोई” के माध्यम से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अस्पताल रायगढ़ में निःशुल्क भोजन वितरण किया।समाज के सभी सदस्य इस पुनीत कार्य में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं और इस तरह की समाज सेवा की भावना को और अधिक सशक्त बना रहे हैं। पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ का यह प्रयास, न केवल समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करता है, बल्कि रायगढ़ में समाज सेवा की परंपरा को भी मजबूती प्रदान करता है।

इस मौके पर उपस्थित लोगों ने इस महत्वपूर्ण कार्य की सराहना की और आशा व्यक्त की कि यह पहल आगे भी निरंतर जारी रहेगी, ताकि रायगढ़ में जरूरतमंदों को मदद मिलती रहे।

इस निःशुल्क भोजन वितरण के दौरान, पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ के संरक्षक द्वय प्रशांत पांडेय और प्रेम नारायण मौर्य, अध्यक्ष उमेश उपाध्याय, उपाध्यक्ष ऋषिकांत पांडेय, घनश्याम सिंह, अश्विनी सिंह, संजय मिश्रा, सुरेश शुक्ला, मनोज चौहान, दीपक जायसवाल, सुरेंद्र दुबे, महादेव परिहारी, खुशी उपाध्याय, संदीप सिंह समेत अन्य कई समाजसेवियों की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here