नारायणपुर : नारायणपुर जिले में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सर्व आदिवासी समाज ने हाईस्कूल मैदान में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया। दुगाल परगना, करंगाल परगना,बेनूर परगना,छोटेडोंगर 84 परगना ,बारहनार परगना, कोलर परगना,गोटल परगना के हजारों आदिवासी अपनी पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए।
आदिवासी जननायको के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित सेवा अर्जी एवं ध्वजारोहण कर कार्यक्रम आरंभ किया। इस दौरान आदिवासी समाज के युवाओं ने सर्वप्रथम नगर में मोटर साइकिल रैली निकाली,हजारों बच्चे ,युवा,महिलाए बुजुगो ने मुख्यमार्गों पर पैदल रैली से एकता का संदेश देते नारे गूंजी। रैली के बाद हाईस्कूल मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परगना मांझी सुदवाराम मंडावी,मंगतू ध्रुवा,रामुराम,मंगलू पोटाई,जगदेव सलाम, केयेराम वडदा, सर्व समाज अध्यक्ष हिरासिंग देहारी, अठारहगण हल्बा समाज, बतीसगण हल्बा समाज, छत्तीसगण हल्बा समाज, गोंडवाना समाज अध्यक्ष ,उराव समाज अध्यक्ष,अबुझमाडिया समाज अध्यक्ष, सहित गायता अन्य वरिष्ठ सामाजिक पदाधिकारी को पारंपरिक पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। वक्तव्य में मैनू कुमेटी ने प्रतिवेदन ने प्रस्तावना प्रस्तुति, संतोष मंडावी ,सदाराम ठाकुर ,रामलाल उसेंडी , रुपसाय सलाम,हीरालाल धनेलिया,विश्वनाथ भोयर, महंगू राम कोर्राम ने अपनी प्राचीन धरोहर, सांस्कृतिक विरासत और पुरातन संस्कृति के संरक्षण आदिवासियों के अधिकार और उनके हितों पर समाज प्रमुखों ने जानकारी दी। सहायक आयुक्त बद्रीश सुकदेवे आदिवासी वेशभूषा में वक्तव्य दी। बच्चे , युवक ,युवतियां हर वर्ग के लोगो ने अपनी अपनी पारंपरिक नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। प्रतिवर्ष आयोजित कार्यक्रम में पहली बार हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय का जनसैलाब सभा स्थल और शहर के चारो ओर दिखाई पड़ा । आदिवासी वेशभूषा में यहां पहुंचे युवक युवतियां भी आकर्षण का केंद्र था। कार्यक्रम में अलग अलग क्षेत्रों में समाज को गौरवान्वित करने वाले सहित मेधावी 10वीं, 12वीं के छात्र छात्राओं को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष व्यवस्था स्वादिष्ट भोजन किशोर आर्य,अभय देहारी,शंभू देहारी,कुंजन बघेल,महेश उसेंडी , बिरेंद्र पुजारी,गोपाल दुग्गा,सचिव फागू नूरेटी, पूरन देहारी,बिसेल नाग, पंडीराम वड्डे,अभिमन्यु पात्र, बलि कचलाम,श्यामबती नेताम,सुनीता मांझी, संतनाथ उसेंडी,जैकी कश्यप, सुकमन कचलाम,प्रभुलाल दुग्गा,उमेश कर्मा,अतुल नेताम, शांतू दुग्गा,रानो पोटाई, बुधमती नूरेटी,रजनी गोटा माईक संचालन ईश्वर कश्यप,जागेश उसेंडी,मीना भास्कर ने किया।