Chief guest Vikram Usendi hoisted the flag at the Independence Day district level function
जिले में गरिमामय एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आजादी का महापर्व
बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला- आजादी के महापर्व 78वें स्वतंत्रता दिवस को पूरे जिले में गरिमामय एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम मिनी स्टैडियम में मुख्य अतिथि अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथ द्वारा मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया, तत्पश्चात हर्ष के प्रतीक रंगबिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। समारोह स्थल में उपस्थित नक्सली उन्मूलन अभियान में शहीद हुए जवानों के परिजनों को मुख्य अतिथि द्वारा शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने मीसाबंदी से मिलकर उनका भी सम्मान किया तथा कुशल क्षेम पूछा तत्पश्चात जिले के अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र से सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। जिसमें पुलिस के जवान, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभागीय गतिविधियों में सराहनीय योगदान देने वाले अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे। कार्यक्रम में परेड दल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टीम को पुरस्कार से सम्मानित किया। जिसमें सीनियर परेड दल बस्तर फाईटर महिला को प्रथम स्थान मिला, सीआरपीएफ को द्वितीय एवं जिला पुलिस बल महिला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर परेड दल में स्काऊट को प्रथम स्थान, एनसीसी को द्वितीय स्थान एवं गाईड को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति स्कूली विद्यार्थियो द्वारा की गई जिसमें स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा “हम कथा सुनाते राम सकल गुण गान” गीत पर सुंदर प्रस्तुतिकरण हेतु प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। एकलव्य विद्यालय बीजापुर को “आदिवासी जंगल रखवाला” गीत पर द्वितीय स्थान एवं कन्या रेसीडेंसियल स्कूल बीजापुर को “बस्तरिया लोकनृत्य” पर तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सथी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं सम्मान के साथ मुख्यअतिथि विक्रम उसेंडी, कलेक्टर अनुराग पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने सामूहिक फोटोग्राफी भी कराई। मुख्य कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, नगरपालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया सहित जिला एवं जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि, नगरपालिका के पार्षदगण, गणमान्य नागरिक जी वेंकट, श्रीनिवास मुदलियार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ताजुद्दीन आसिफ, डीएफओ रामकृष्णा, एडिशनल एसपी वैभव बैंकर, उपनिदेशक इन्द्रावती टाईगर संदीप बल्गा, एडिशनल एसपी चन्द्रकांत गवर्ना, एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा स्कूली विद्यार्थी एवं जन सामान्य उपस्थित थे।