सक्ति/जैजैपुर : बलौदा बाजार में हुए हिंसक आगजनी में सतनामी समाज के निर्दोष लोगों के ऊपर हो रहे कानूनी कार्रवाई को लेकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वधान पर पूरे छतीसगढ़ प्रदेश के सभी जिले और ब्लाकों में सामाजिक न्याय यात्रा का आगाज कर निर्दोष लोगों को न्याय दिलाने के लिए व सतनामी समाज के प्रति हो रहे अत्याचार को देखते हुए समाज में जागरूकता लाने के लिए इस यात्रा का आरंभ भीम आर्मी द्वारा किया गया है।सामाजिक न्याय एवं निर्दोष लोगों के ऊपर हो रहे प्रशासनिक अत्याचार को लेकर आज दिनांक 20 अगस्त को जैजैपुर में न्याय यात्रा निकला कर दशहरा मैदान में भीम आर्मी के राज्य (प्रदेश) जिला, ब्लाक , सभी स्तरीय प्रतिनिधियों के द्वारा जैजैपुर नगर भ्रमण कर आमसभा को संबोधित किया जाएगा। यात्रा का आरंभ सुबह 10 बजे से हसौद रेस्ट हाऊस से जैजैपुर के लिए किया जाएगा।
भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत आदिलें ने सर्व सतनामी समाज के सभी संगठनों के प्रतिनिधियों व सदस्यों से अपील कर इस सामाजिक न्याय यात्रा में शामिल होकर यात्रा को सफल बनाने का अनुरोध किया और बलौदा बाजार मामले में निर्दोष लोगों के ऊपर हो रहे अत्याचार से मुक्त कराने की बात कही।