Home रायगढ प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी संस्था के बहनों ने बांधे रक्षासुत्र

प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी संस्था के बहनों ने बांधे रक्षासुत्र

0

पुसौरः
तहसील मुख्यालय पुसौर में पिछले कई वर्शो से प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी संस्था स्थापित है जिसके बहने आये दिन एक सौहार्दपुर्ण वातावरण देने के लिये तरह तरह का आयोजन अपने भवन में करते रहें है वहीं इसे घुम घुम कर भी संपन्न करते रहे हैं। इसी तरह बिते रक्षाबंधन के पावन अवसर पर उक्त संस्था की बहनें पुसौर के बहुतायात लोगों को तिलक कर रक्षासुत्र बांधे साथ में उनका मुंह मिठा किया और षुभकामनाएं दी। इसी कडी में स्टैंट बैंक के प्रबंधक एवं स्टाफ, जनपद कार्यालय में सीईओ अभिशेक बनर्जी एवं उनके स्टाफ सहित अन्य कार्यालयों के साथ ही तहसील कार्यालय में तहसीलदार नेहा उपाध्याय एव ंनायब तहसीलदार पंकज मिश्रा एवं स्टाफ को रक्षा सुत्र पहनाया और उनके सुख समृद्धि की कामना की। जानकारी के अनुसार उक्त बहनें पहले तिलक और अक्षत का टीका लगाते हुये रक्षासुत्र बाधती हैं इसके बाद एक कार्ड चुनने के लिये उन्हें कहते हैं जिसमें उनका भविश्य के साथ उनके व्यक्तिगत छवि का आकलन होता है। तहसीलदार नेहा उपाध्याय एवं नायब तहसील पंकज मिश्रा द्वारा चुने हुये कार्ड में बताये गये जानकारी इतना सटिक बैठा कि इन दोनों लोगों ने प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी संस्था के उक्त गतिविधियों की सराहना किया और इनके प्रति आभार भी जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here