सतीश शुक्ला लैलूंगा
जनमानस के लिए एक अद्भुत शाम थी क्योंकि इस दिन देव दीपावली थी आज के दिन श्रद्धालु अपने घरों में तथा देवालय मंदिर आदि धर्म स्थान में दीप प्रज्वलित कर देवताओं के साथ दिवाली मनाते हैं इसी कड़ी में लैलूंगा के राधा कृष्ण शिव मंदिर में लगभग इकहत्तर सौ दीपों का दीपदान किया गया श्रद्धालुओं के दीपों की रोशनी से मंदिर परिषर जगमगा उठा मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था आज कि शाम एक स्वर्णिम शाम है मंदिर परिसर सोने की तरह चमक रहा था यह छटा एक अनुपम छटा प्रतीत हो रही थी इस अवसर पर भगवान भोलेनाथ और श्री हरि की आभा भी अलौकिक एवं मोहित करने वाली आभा थी सभी श्रद्धालु जनों ने अपने-अपने घरों से दीप माला सजाकर लेकर आये और प्रभु के गोपाल महाराज एवं अशोक महाराज ने पूरी श्रद्धा के साथ पूजन अर्चन कराते हुए श्रद्धालुओं के साथ देव दीपावली मनाते हुए पूजन अर्चन किया और और इस चराचर जगत की कल्याण की कामना श्री हरि से करते हुए सभी का कल्याण करने की प्रार्थना की इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु जन मंदिर प्रांगण में उपस्थित थे