Home छत्तीसगढ़ वन विभाग की बड़ी कार्यवाही घर के अंदर रखे लाखों रुपए के...

वन विभाग की बड़ी कार्यवाही घर के अंदर रखे लाखों रुपए के इमारती लकड़ी के चिरान को किया जब्त 

0

मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट

 

Ro No - 13028/44

मुंगेली – क्षेत्र में हो रहे इमारती लकड़ी के तस्करी पर वन विभाग के द्वारा लगातार कार्य वाही के बाद भी इमारती लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद हैं कई अन्य तरह के हथकंडे अपना कर इमारती लकड़ी तस्करी के गोरखधंधा को तस्करों के द्बरा अंजाम दिया जा रहा था जंहा वन प्रशासन ने लाखों रुपए किस्मती लकड़ी चिरान के साथ आरोपी को धरदबोचा बता दें लोरमी समान्य वनविभाग के द्धरा लकड़ी तस्करों के गतिविधियों पर पैनी नजर लगाए सक्रिय रहे जंहा आज लोरमी समान्य वनविभाग के टिम ने योजना वध्द्ध तरीके से कार्यवाही किया जिसके परिणामस्वरूप लाखों के इमारती लकड़ी को छापामार कार्यवाही के दौरान जब्त करने में सफलता हासिल किया बता दें मुखबिर सूचना के अनुसार ग्राम विचार पुर निवासी रामचंद्र कश्यप के यहां लाखों रुपए के भारी संख्या में इमारती लकड़ी सागौन ,शिसम,बीजा के चिरान घर में छिपा कर रखें गये सूचना पर वन मंडलाधिकारी मुंगेली को अवगत कराया गया जंहा उनके निर्देशानुसार दसानंद सुर्यवंशी उप मंडलाधिकारी लोरमी के द्बरा तत्काल वारंट जारी करते हुए लोरमी पुलिस से भी सहयोग की मांग किया गया जंहा हांलांकि तत्कालीक पुलिस बेवास्था नहीं मिल पाने से लोरमी वन परिक्षेत्र अधिकारी क्रिस्टोफार खुजूर के नेतृत्व में जांच टीम गठित किया गया जंहा मौके के नजाकत को समझते हुए उप वन परिक्षेत्र अधिकारी सुभीत ध्रुव ने समस्त स्टाफ के साथ बिचार पुर पहुंचे और छापा मार कार्यवाही किया गया जंहा रामचंद्र कश्यप घर में छिपाए लाखों रुपए के किमती इमारती लकड़ी के चिरान को बरामद कर जब्ती विधीवत कार्य वाही करते हुए आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया वंही लोरमी वन परिक्षेत्र के इस बड़ी कार्यवाही से लकड़ी तस्करों में हड़कंप मची हुई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here