पुसौर
पर्यावरण जागरूकता के मद्देनजर इन दिनों देष में मां के नाम पर पौधे लगाने के लिये माननीय प्रधानमंत्री ने लोगों से अपेक्षा जताया है और इसका पालन भी लोग बडे उत्साह से कर रहे हैं। पुसौर जनपद कार्यालय परिसर में सीईओ अभिशेक बनर्जी व आरईएस एसडीओ साहू अपने सहकर्मियों के साथ इस थीम के तहत पौधे लगाये जहां करारोपण अधिकारी व सचिव गण के साथ साथ बिहान प्रमुख छाया ईष्वर एवं उनके महिला समुह के पदाधिकारी मौजुद रहे। छाया ईष्वर के मुताविक समुहों के दीदीयों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में 300 से अधिक पौधे लगाने का लक्ष रखे हैं जो मां के नाम पर होने से ये पौधे निष्चित ही वृक्ष बनेंगे, ऐसा कयास लगाया जा रहा है। ज्ञात हो कि पौधरोपण कार्य के लिये सीईओ अभिशेक बनर्जी पुर्व में भी पंचायतों के माध्यम से सैकडों पौधे लगवायें हैं वहीं मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी आषीश भारती भी अपने रोजगार सहायकों व तकनीकी सहायकों ने सीईओ के मार्गदर्षन में सैकडों पौधे लगाये जाने की जानकारी प्रकाष में आया है अब देखना है कि इस वर्श मां के नाम पर लगाये गये पौधे कितने जीवित रहकर आगामी समय में वृक्ष के रूप में तब्दील होगे।