Former MLA Hriday Ram Rathia raised questions on the BJP government regarding the in-charge B, EO and the poor education system in Lalunga development block
सतीश शुक्ला लैलूंगा
लैलूंगा। लैलूंगा विकासखंड में बदलहाल शिक्षा व्यवस्था चल रही है अभी कुछ दिन पहले एक शराबी शिक्षक का शराब पीकर स्कूल पहुंचने का मामला सामने आया था, जो कि हमारे बच्चों के भविष्य को लेकर बहुत ही दुर्भाग्य जनक बात है।
छत्तीसगढ़ की जनता ने बहुत भारी बहुमत से भाजपा को जीताकर छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का मौका दिया और उससे जनता ने उम्मीद रखी की सरकार बदली है अब भ्रष्ट और अडियल अधिकारियों के ऊपर भी लगाम कसी जाएगी। पर यहां तो अलग ही आलम देखने को मिल रहा है। अधिकारी कर्मचारी की बात तो छोड़िए एक कर्मचारी जो की सही ढंग से सेवा नहीं दे रहा है उसके ऊपर भी इनकी छत्रछाया बनी हुई है और ऐसे भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी की बर्खास्तगी की कार्रवाई से इनके हाथ काप रहे हैं सरकार उनके सामने मजबूर एवं लाचार नजर आ रही है।
दिल्ली से चल रही है विष्णु देव सरकार
इसी हफ्ते देश के गृह मंत्री राजधानी रायपुर में 3 दिन से डेरा डालकर एक्सरसाइज किया सभी विभागों के मंत्रियों की बैठक लेकर उन्हें कड़ी हीदायत दिए। सोचने वाली बात यह है कि देश के गृह मंत्री तीन-तीन दिनों तक एक राज्य में अगर रुकते हैं तो वहां की स्थिति क्या हो सकती है। छत्तीसगढ़ में जब से भाजपा की सरकार बनी है अराजक की स्थिति से प्रदेश गुजर रहा यहां सभी व्यवस्थाएं फेल हैं और खासकर मैं अपने विधानसभा लैलूंगा की बात करता हूं । यहां मरीजों को अच्छा इलाज नहीं मिल रहा है मरीजों को तत्काल रायगढ़ रेफर के कर दिया जाता है। जिससे मरीजों को नाहक परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कई विभागों में भ्रष्टाचार का भस्मासुर का मुंह फैला हुआ है।
सबसे अहम बात तो यहां के स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को लेकर है जहां हमारे नव निहालों का भविष्य गढ़ा जाता है। उनके लिए ना तो पर्याप्त शिक्षक हैं , ना ही पर्याप्त स्कूल भवन है और अगर शिक्षक हैं भी तो सही ढंग से बच्चों को पढ़ाई लिखाई नहीं हो रहा हैं। कई शिक्षक ना समय पर स्कूल जाते हैं ना अध्यापन कार्य संचालित हो रहा है । इतनी स्थिति खराब है कि यहां के स्कूल के बच्चों को अपने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर तक का नाम मालूम नहीं है। जिससे यहां अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां की शिक्षा व्यवस्था का स्तर किस हद तक गिर रहा है। इसका मुख्य कारण लंबे समय से एक प्रभारी बीईओ, को दो ब्लॉक प्रभार दे देना । प्रभारी बीईओ रायगढ़ में बैठे हैं और यहां नवनिहालों का भविष्य का अंधकारमय है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि तत्काल प्रभारी बीईओ को हटाकर यहां सक्षम बीईओ भेजा जाए। जिससे हमारे बच्चों का भविष्य सवर सके और वह देश के अच्छे नागरिक बन सके।