Navneet Seva Samiti successfully organized dental checkup and medical camp
रायगढ़। नवनीत सेवा समिति के तत्वावधान में 30 अगस्त 2024 को आइडियल पब्लिक स्कूल, किरोड़ीमल नगर में एक दिवसीय दांत परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों और स्थानीय निवासियों के बीच दांतों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें उचित उपचार उपलब्ध कराना था।
शिविर में प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. मीनू द्विवेदी ने शिविर में आए हुए लोगों के दांतों की गहन जांच की और उन्हें दांतों को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक परामर्श दिए। उन्होंने बताया कि मौखिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए नियमित दंत परीक्षण, सही ब्रशिंग तकनीक और संतुलित आहार का होना अत्यंत आवश्यक है। शिविर में उपस्थित लोगों को दांतों से संबंधित विभिन्न समस्याओं जैसे कैविटी, मसूड़ों की सूजन, और प्लाक जैसी परेशानियों से निपटने के उपाय बताए गए।
डॉ. द्विवेदी ने बताया कि दांतों की सफाई और स्वास्थ्य को नजरअंदाज करने से कई गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, जिनमें दांतों का क्षय, मसूड़ों की बीमारियां और सांसों की दुर्गंध शामिल हैं। उन्होंने लोगों को हर छह महीने में एक बार दंत चिकित्सक से परामर्श लेने की सलाह दी, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या को शुरुआती अवस्था में ही पहचाना और उसका समाधान किया जा सके।
*शिविर में विशेष रूप से दिया गया ध्यान*
शिविर में उपस्थित बच्चों और वयस्कों को सही ब्रशिंग की तकनीक समझाई गई और उन्हें दांतों के बेहतर देखभाल के लिए आवश्यक टिप्स दिए गए।
नवनीत सेवा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि ऐसे शिविरों का आयोजन समिति द्वारा समय-समय पर किया जाता है, ताकि समाज के हर वर्ग को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके और उन्हें मुफ्त चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराई जा सकें।
शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की और समिति से भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की। शिविर के अंत में नवनीत सेवा समिति के पदाधिकारियों ने डॉ. मीनू द्विवेदी का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस सफल आयोजन के लिए टीम के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।