बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – जिले में लगातार आश्रम छात्रावासों में हो रहे व्यवस्थाओं पर उठ रहे सवालों पर अब प्रशासन सख्त दिख रहा है। जिसका मध्य नजर भैरमगढ़ तहसील अंतर्गत जिला स्तरीय सभी ब्लाकों के अधीक्षकों की बैठक संपन्न हुआ। दौरे में पहुंचे अपर संचालक आदिम जाति एवं अनुसूचित जनजाति संजय गौड ने कहा कि भैरमगढ़ ब्लॉक स्तर पर अधीक्षक अधीक्षकों का समीक्षा बैठक किया गया जिसमें मुख्य रूप से हमारे छात्रावास आश्रम में जो बच्चे रहते हैं उनकी शैक्षणिक योग्यता बढ़ाने के साथ ही साथ अन्य संस्थाओं की परीक्षाओं के लिए तैयारी कराने उनके उचित व्यवस्था करना जहां छोटे बच्चे रहते हैं उनके लिए शिक्षा के अच्छे विकल्प के साथ ही साथ व्यवस्थाएं सही हो इसके लिए निर्देश दिया गया जिससे बच्चों की उन्नति हो सके। इस संबंध में हमने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा बीजापुर के. एस. मसराम से बात कि उन्होंने मीडिया को बताया कि एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भैरमगढ़ में अपर संचालक आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग रायपुर छग की अध्यक्षता में बैठक हुआ जिसमें सभी अधिक्षकों से शासन की योजनाओं के तहत अपने आश्रम छात्रावासों में व्यवस्थाएं कैसे संचालित किया जा रहा किसी तरह कोई परेशानी हो रहा है इस पर चर्चा करते शारीरिक, मानसिक, शैक्षणिक सहित रहन सहन अन्य व्यवस्थाएं को कैसे उन्हें उच्च स्तर सुधारा जा सकता है। इस पर मंडल संयोजकों वह उपस्थित अधीक्षक व अधीक्षकों को निर्देश दिया गया। 2023 में प्रदेश से आये अपर संचालक की अध्यक्षता में पहली बैठक । इस दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी सहित मंडल संयोजक अश्विनी कश्यप भैरमगढ़, विष्णु दुर्गम बीजापुर, पंदेमपल्ली रामकृष्ण आवापल्ली, संदीप पामभोई भोपालपटनम व अन्य मौजूद थे।