Villagers complained about not getting compensation in a seven-year-old case under land acquisition
जनदर्शन में मिले 83 आवेदन, कलेक्टर ने विभागों को उचित कार्यवाही हेतु किया निर्देशित
उत्तर बस्तर कांकेर, 03 सितंबर 2024/ कलेक्टर जनदर्शन में आज चारामा विकासखण्ड के ग्राम लखनपुरी से पहुंचे आवेदक श्रीमती सविता जैन, बिहारी पटेल, दुखूराम, लालाराम और ईश्वरी प्रसाद ने सात साल पहले किए गए भू-अर्जन की मुआवजा राशि अब तक प्राप्त नहीं होने की शिकायत कलेक्टर श्री निलेश महादेव क्षीरसागर ने की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण अंतर्गत वर्ष 2017 में अधिग्रहित किए गए उनके निजी भूखण्डों के एवज में आज पर्यन्त क्षतिपूर्ति की राशि नहीं मिली है, जबकि इसके लिए वे संबंधित विभाग के अधिकारियों से लगातार इसकी मांग कर चुके हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने प्रकरण का परीक्षण कराने के निर्देश एसडीएम कांकेर और सहायक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को दिए। कलेक्टर जनदर्शन में विभिन्न मांगों और शिकायतों पर आधारित आज कुल 83 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने उचित कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को अग्रेषित किया।
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज दोपहर को आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में चारामा ब्लॉक के ग्राम भर्रीटोला निवासी आवेदक श्री शत्रुघन जायसवाल ने रोजगार दिलाने की मांग की। इसी तरह खसरे का ऑनलाइन त्रुटि सुधार कराने ग्राम मरकाटोला (कांकेर) के श्री सुरेश सोनवानी ने कलेक्टर के समक्ष अर्जी लगाई। बीपीएल राशन कार्ड बनवाने ग्राम हरनपुरी (भानुप्रतापपुर) की रीमती दिनेश्वरी गोटा ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। इसी ग्राम के सरपंच ने जलजीवन मिशन के तहत सोलर पानी टंकी स्थापित करने, मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत आश्रित ग्राम पंडरीपानी मार्ग का डामरीकरण करने व देवगुड़ी निर्माण की मांग को लेकर आवेदन दिया। विवेकानंद नगर पखांजूर से आईं आवेदिका ने नक्सल पीड़ित परिवार को भूमि और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण स्वीकृत कराने की मांग की। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत कुर्री (भानुप्रतापपुर) के सरपंच ने पुलिया एवं सड़क निर्माण करने, ग्राम थानाबोड़ी (नरहरपुर) के ग्रामीणों ने व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र को निरस्त करने, ग्राम डेढ़कोहका चारामा के ग्रामीण नरेन्द्र कुमार व अन्य ग्रामीणों ने तेंदूपत्ता संग्रहण की राशि दिलाने, ग्राम बेवरती कांकेर के श्री पुरूषोततम बेसरा ने मादा भालू द्वारा सामग्री की क्षति पहुंचाने के एवज में मुआवजा राशि देने, सरपंच ग्राम पंचायत थानाबोड़ी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़क को शीघ्र पूर्ण कराने, ग्राम पंचायत भैंसागांव (अंतागढ़) के आश्रित ग्राम आतुरबेड़ा में हाईमास्ट सोलर लाइट लगाने तथा उक्त ग्राम को राजस्व ग्राम में शामिल करने की मांग की।
इसी प्रकार ग्राम भानबेड़ा (भानुप्रतापपुर) के श्री गुलाम कासिम ने मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत उपचार कराने, ग्राम पुसाघाटी अंतागढ़ निवासी श्री नोहर सिंह ने नए आंगनबाड़ी भवन स्वीकृत कराने और सीसी रोड निर्माण की मांग की। ग्राम बाबू साल्हेटोला नरहरपुर की श्रीमती रंभोबाई ने सहायता राशि दिलाने, ग्राम पंचायत तुएगहन (भानुप्रतापपुर) के सरपंच ने सड़क का डामरीकरण कराने खनिज न्यास निधि के तहत विभिन्न निर्माण कार्य स्वीकृत कराने की मांग आज जनदर्शन में की, जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों पर टीप लिखकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को समुचित कार्यवाही के लिए अग्रेषित किया।