Home Blog लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु कार्यशाला आयोजित

लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु कार्यशाला आयोजित

0

Workshop organized to resolve pending pension cases

उत्तर बस्तर कांकेर, 03 सितंबर 2024/ संचालनालय कोष, लेखा एवं पेंशन के निर्देशानुसार पुरानी पेंशन योजना लागू होने के पश्चात् मृत्यु या अशक्तता के मामलों में पेंशन प्रकरण तैयार किये जाने हेतु कार्यशाला का आयोजन 02 सितंबर को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुआ। कार्यशाला में संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा श्री कमलेश रायस्त द्वारा जिले में लंबित प्रकरण से संबंधित ईडब्ल्यूआर और ईआरएम प्रक्रिया की जानकारी देते हुए लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही आपत्ति किए गए पेंशन प्रकरणों के निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री रामानंद कुंजाम, सहायक कोषालय अधिकारी सुश्री संगीता कावड़े सहित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here