Sriman Narayan week organized in Sri Laxminarayan temple complex in Baloda
जांजगीर चाँपा। लगातार 35 वे वर्ष इस बार यह आयोजन 28/08/को सुरुवात हुई है और इसका समापन 04/09/को होगा । तथा 5 सितम्बर को महा भंडारे का आयोजन किया जायेगा वही मंदिर के मुख्य पुजारी ध्रुवनारायण महाराज ने बताया यह आयोजन संपूर्ण मानव कल्याण हेतु लगातार 35 वर्ष से चला आ रहा है इस कार्यक्रम में भगवान श्री हरि के मूल मंत्र “श्रीमन्नारायण” नाम से लगातार अखण्ड कीर्तन रूप में 7 दिनो तक रात और दिन लगातार अलग अलग कीर्तन मंडलियों द्वारा मंदिर परिसर में भगवान के परिक्रमा लगाते हुए संपन्न किया जाता है जिसमे दूर दूर से लोग सामिल होते हैं ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहन लाल सोनी, गोपाल अग्रवाल ,रामायण गुप्ता ,दिनेश अग्रवाल ,मनमोहन गुप्ता ,राधे सोनी ,तथा समस्त नगर वासियों के सहयोग मे जुटे हुए है ।