Masturi MLA Dilip Lahariya performed Bhoomi Pujan of community building at a cost of 3.51 lakh in Navagaon of Tekari
मस्तूरी।मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम – नवागांव टिकारी में 3.51 लाख की राशि से सामाजिक सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किए एवं मस्तूरी विधायक लहरिया ने नया जयंस्तभ पर ध्वजारोहण पूजा अर्चना आशीर्वाद प्राप्त कर परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी से प्रदेश व मस्तूरी क्षेत्र वासियों के लिए सुख शांति समृद्धि की कामना किए।
इस भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर श्री दिलीप लहरिया जी विधायक मस्तूरी, उदय भार्गव उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, अक्षय कुमार सोनवानी मुकेश धृतलहरे, दिलीप धृतलहरे गुहाराम चंदेल दुर्गा प्रसाद ग्राम साटीदार व भंडारी एवं नवागांव के ग्रामवासी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
उसके बाद दिलीप लहरिया ने ग्राम पंचायत जैतपुरी में किया 10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का भूमि पूजन
मस्तूरी विधानसभा के जैतपुरी ग्राम पंचायत में 10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का किया भूमि पूजन
मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैतपुरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं 10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन की भूमि पूजन किए ।इस कार्यक्रम में माननीय विधायक के अलावा पुरन केवट, सरपंच जैतपुरी जागेश्वर यादव दलहरण पटेल श्रीमती विमला मानिकपुरी परमेश्वर यादव लंबोदर यादव इतवारी लोहार लक्ष्मण पटेल अग्नू राम पटेल तथा ग्राम के ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के पश्चात ग्राम वासियों ने मिलनसार लाडले विधायक दिलीप लहरिया को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किए।