MCB से भगवान दास की रिपोर्ट
MCB/गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर मनेन्द्रगढ़ शहर के प्रतिष्ठित श्री राम आई हॉस्पिटल व श्री राम इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज मनेंद्रगढ़ में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी प्रथम पूज्य भगवान गणपति जी की प्रतिमा स्थापित की गई है। विराजमान हुए गणपति जी की मूर्ति की संस्था के संचालक डॉ. अंशुल सिंह व हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर व समस्त स्टॉफ द्वारा विधिवत पूजा अर्चना किया गया।
डॉ. अंशुल सिंह नें प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सभी लोगों की मंगल कामना की। इस दौरान मनेन्द्रगढ़ नपा अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर के.पी पटेल,डॉ. स्नेहा सिंह, डॉ.आयुष सिंह, डॉ. नमिता सिंह सहित संस्था के समस्त छात्रों और अस्पताल के स्टाफ उपस्थित रहे।
Ro No- 13047/52