Home Blog दही हांडी लूट कार्यक्रम के दौरान चाकूबाजी, तीन आरोपी गिरफ्तार

दही हांडी लूट कार्यक्रम के दौरान चाकूबाजी, तीन आरोपी गिरफ्तार

0

Stabbing during Dahi Handi loot program, three accused arrested

राजनांदगांव। ग्राम मुरमुंदा में आयोजित दही हांडी लूट कार्यक्रम के दौरान हुए चाकूबाजी के मामले में डोंगरगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

Ro No - 13028/44

घटना का विवरण

दिनांक 08.09.2024 को ग्राम मुरमुंदा में हर वर्ष की तरह दही हांडी लूट का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में विष्णु सांकरे पिता अजहर सांकरे, निवासी ग्राम पटपर, ओ.पी. चिचोला, अपने दोस्तों सेवक साहू, पुरूषोत्तम नेताम, हिमेश वर्मा, डिकेश ठाकुर और अन्य के साथ शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान भीड़ में धक्का-मुक्की हुई, जिससे विवाद उत्पन्न हो गया। इसी दौरान, ग्राम मुरमुंदा के कुछ युवकों द्वारा गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्का और धारदार हथियार से हमला किया गया। इस हमले में सेवक साहू, पुरूषोत्तम नेताम, हिमेश वर्मा और डिकेश ठाकुर घायल हो गए।

घटना के बाद पीड़ित पक्ष द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत पर थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस और 25 आम्र्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।

तत्काल कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार

जांच के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार डोंगरगढ़ पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान की। विधि से संघर्षरत एक नाबालिग को संरक्षण में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपने साथी रोशन कुमार पिता महेश कुमार साहू (उम्र 21 वर्ष, निवासी बनियाटोला, थाना छुरिया) और रामजी साहू पिता रूपेन्द्र साहू (उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम किरगी, थाना लालबाग) के साथ इस घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू भी पुलिस के सामने पेश किया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

न्यायिक कार्रवाई

दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। विधि से संघर्षरत नाबालिग आरोपी को संरक्षणात्मक अभिरक्षा में रखा गया है। पुलिस द्वारा इस मामले की विस्तृत जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here