मस्तूरी –मस्तूरी आत्मानंद स्कूल परिसर मे शासनद्वारा जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमे क्षेत्रिय अधिकारियों की उदासीनता एवं पर्याप्त प्रचार प्रसार नही होने के कारण भरपूर मस्तूरी क्षेत्र के ग्रामीणों को इसका फायदा नहीं मिल पाया कई गांवो से तो सरपंच सचिव के अलावा ग्रामीण ही नही पहुंचे थे, ऐसे जन समस्या निवारण शिविर मे सभी विभागों का स्टॉल मे बैनर लगाकर वाहवाही लेने सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पहुंचे थे लेकीन वास्तविक स्थिति मे तो कुछ और थी। कई बुजुर्ग के पेंशन पाने के लिए फॉर्म भरते भरते पूरी उम्र निकल जाती है, जाती निवास हो या फिर धान के सीजन मे मण्डी से टोकन जैसे। लगभग सभी विभागों मे छोटी छोटी चीजों के लिए खासकर हमारे पिछड़े ग्रामीण इलाकों मे गरीब लोगो को कई हफ्तों, महीनों लग जाते है उसके बाद भी
हाथ कुछ नहीं लगती है तो सिर्फ़ तारीक पर तारीक और अंत मे थक हार कर स्वयं ही ग्रामीण अपने को ठगा हुआ महसूस करते है। इस शिविर में जनप्रतिनिधि एवं सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।