Home छत्तीसगढ़ हिंदी राष्ट्रभाषा की बिंदी भी महान = अनिल दास

हिंदी राष्ट्रभाषा की बिंदी भी महान = अनिल दास

0

मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट

मुंगेली – लोरमी- स्थानीय नेहा पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोरमी में द्वितीय वर्ष राष्ट्रीय हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि की आसंदी से अनिल दास पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लोरमी ने कहा कि हिंदी राष्ट्रभाषा का बिंदी भी महान है जिसके लग जाने से हर एक शब्द श्रृंगारिक रूप धारण करके महान अर्थ को समझने का काम करती हैं भारत देश के सबसे अधिक बोली जाने वाले भाषा का नाम है जो हिंदी है जो भारतीयों को विशिष्ट पहचान दिलाती है साथ ही अनिल दास ने हिंदी काव्य पाठ का वाचन करके लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया । सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चलचित्र में श्रीफल तोड़कर दीप प्रज्वलित करके किया गया । इसके बाद बच्चों द्वारा मां सरस्वती वन्दना की गई और अतिथियो के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। विद्यालय की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह और एक पेड़ मां के नाम पर आंवला की पौधे भेट किए गए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल दास द्वारा काव्य पाठ किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष सी एल बिंझवार ने सुदामा चरित का काव्य पाठ वर्णन करके हिंदी कविता का रसपान कराया जिससे बच्चे एवं उपस्थित गणमान्य नागरिक बहुत ही प्रसन्न हुए । विद्यालय के संचालक सुनील लहरे ने अपने स्वयं द्वारा रचित मैं घड़ी मेरा नाम घड़ी फुदक फुदक कर चलती हुं कविता का पाठ कर बच्चों को समय की महत्व को समझाया। विद्यालय के सहायक संचालिका शशि देवी लहरे विद्यालय के प्राचार्या प्रियंका टोंडे, शिक्षक देवेंद्र शिक्षिका गोदावरी , हिना जायसवाल , सुजाता ध्रुव, भारती मरावी, किरण कश्यप, गीता यादव, प्रिया अहिरवार, नीलम घृतलहरे का विशेष योगदान रहा ।कार्यक्रम में बच्चों ने हिंदी का पूरे वर्णमाला की बावन अक्षरों की एक-एक शब्दों का उच्चारण करके अपना प्रस्तुति दिए साथ ही बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला में हिन्दी बनाई गई जो बहुत ही सुंदर रहे। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण साहू ने भी संबोधित किया । युवा साहित्यकार मनोज कुमार मोजी की अनुपस्थिति में उनके काव्य पाठ सुनील लहरे की ओर से किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्रा एवं अभिभावक गण अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

RO NO - 12945/136

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here