Home Blog वन विभाग के द्वारा लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई,

वन विभाग के द्वारा लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई,

0

Continuous action by the forest department,

मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट

Ro No - 13028/44

मुंगेली -लोरमी– पूरा मामला वन परिक्षेत्र लोरमी का है जहां वन मंडल मुंगेली के निर्देशानुसार वन विभाग लोरमी के द्वारा लगातार लकड़ी तस्करों के ऊपर कार्यवाही किया जा रहा है यह पूरा घटना ग्राम खुर्सी तहसील लालपुर जिला मुंगेली का है जहां ग्राम खुर्सी निवासी राम कृष्ण वैष्णो पिता दुरवा वैष्णो के यहां से गुप्त सूचना मिलने पर सर्च वारंट के माध्यम से छापा मार करवाई किया गया जिसमें एक लाख रूपये का सागौन चिरान 62 नग = 0.749 घन मीटर था भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 52 के तहत रामकृष्ण वैष्णव के ऊपर कार्यवाही किया गया, यह कार्रवाई वन विभाग व पुलिस विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा किया गया, कार्यवाही में लोरमी वन परिक्षेत्र अधिकारी स्टीफन कुजूर ,वनपाल राजेश पाटले, वनपाल समय लाल जायसवाल , नंदलाल चित्र सी ललित बंजारे निलेश सोनकर सावित्री राजपूत उदय राम राजपूत एवं लालपुर थाना के समस्त स्टाफ, उपस्थित रहे,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here