सक्ती। शासकीय सेजेश मालखरौदा स्कूल के 17 वर्षीय बालक खो खो टीम ने दिनांक 08/08/2024 को होने वाली संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेकर शासकीय सेजेश मालखरौदा स्कूल के विद्यार्थियों ने सक्ति जिला की टीम से 17 वर्षीय बालक वर्ग में चयनित होकर संभाग स्तरीय के फाइनल मैच में रायगढ़ को 13 /3 से पराजित किया तथा अपना स्थान प्रथम श्रेणी में बनाए रखा जिसमे 5 विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में हुआ है जो की रायगढ़ में आयोजित दिनांक 19/09/2024 से 22/09/2024 तक होने वाली खो खो स्पर्धा में हमारे सुपर-9 खो खो क्लब मालखरौदा के 5 विद्यार्थियों का चयन हुआ जिसमे (1)रोशन यादव पिता हीरीलाल यादव माता संत बाई यादव( 2) लव कर्ष पिता जम्मूलाल कर्ष माता प्रभा कर्ष ( 3 ) विकाश कटकवार पिता महावीर कटकवार( 4) हिमांशु कर्ष पिता श्री संतलाल माता श्रीमती उषा बाई कर्ष उप कप्तान ( 5 ) दीना कर्ष पिता पदूम लाल कर्ष माता कालेश्वरी बाई कर्ष बिलासपुर संभाग की ओर से टीम कैप्टन का प्रतिनिधित्व करेंगे और अपने खेल भावना का उत्कृष्ठ प्रदर्शन करेंगे तथा सेजेश स्कूल मालखरौदा तथा सुपर -9 खो खो क्लब मालखरौदा के प्रिंसिपल तथा सभी क्रीड़ा प्रभारी इन सभी खिलाड़ियों का उज्जवल भविष्य का कमान करते है और शुभकामनाये दिए तथा 19 वर्षीय बालक खो खो टीम के बालक में भी फाइनल में उपविजेता रहा जिसमे अमन सिदार पिता राजा सिदार माता मालती सिदार , मनीष कटकवार पिता बजरंग कटकवार जोकि यह दोनो खिलाड़ी भी बिलासपुर संभाग की प्रतिनिधितव करेंगे