Home छत्तीसगढ़ पुरानी बस्ती मस्तूरी गणेश उत्सव समिति द्वारा धूमाल और डीजे के बगैर...

पुरानी बस्ती मस्तूरी गणेश उत्सव समिति द्वारा धूमाल और डीजे के बगैर ढोलक और मृदंग के साथ बड़े ही नम आंखों से गणेश जी का किया गया विसर्जन

0

 

मस्तूरी। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी मस्तूरी के पुराना बस्ती में नवयुवकों एवं बच्चों ने गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की थी पुरानी बस्ती के माता बहनों के द्वारा गणेश जी की आरती पूजा रोज विधि विधान से किया जाता रहा।
आज जब विसर्जन का समय आया तो शासन के निर्देशानुसार डीजे में प्रतिबंध लगाने से नवयुवकों में मायूसी देखी गई।
डीजे की अनुमति नही मिलने पर स्थानीय कीर्तन मंडली तथा माता बहनों के द्वारा मंगल गीत गाते हुए भगवान गणपति जी को ग्राम के पनभरिया तालाब में नम आंखों से विसर्जन किया इस विसर्जन झांकी में माता बहनों के साथ छोटे बच्चे एवं नवयुवक भारी संख्या मेंउपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here