The public has given the mandate to sit in the opposition – Umesh Patel
Ro No - 13028/44
रायगढ़ | छत्तीसगढ़ में मतगणना का रुझान अब परिणाम के रूप में सामने आने लगा है । रायगढ़ जिले की खरसिया विधानसभा सीट से कांग्रेस के उमेश पटेल ने भाजपा के महेश साहू को 22192 मतों से पराजित कर दिया है । आपको बता दें कि उमेश पटेल ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है । जीत के बाद उमेश पटेल ने अपनी जीत के लिए खरसिया की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके ऊपर खरसिया की जनता ने जो विश्वास जताया है उसपर वे खरा उतरने को कोशिश करेंगे । उमेश पटेल ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी । पर जनता जनार्दन ने हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है। हम इसे स्वीकार करते हैं । हम एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे ।