NTPC Sipat Project Chief Shri Vijay Krishna Pandey made children aware about the environment
मस्तूरी मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र एनटीपीसी सीपत में भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वछता ही सेवा अभियान 2024 के तहत परियोजना प्रमुख श्री विजय कृष्ण पाण्डेय ने बाल भारती पब्लिक स्कूल में बच्चों को संबोधित किया।
उन्होंने स्वछता के प्रति बच्चों को सजग रहने का सुझाव दिया तथा टाउनशिप परिसर को एकल उपयोग प्लास्टिक से मुक्त करने की बात कही| उन्होंने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर भी बल दिया तथा पानी व बिजली को नियंत्रित खपत से बच्चों को अवगत कराया|
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के द्वारा की गई पहल तथा उनके द्वारा किए गए प्रयासों से बड़े भी प्रेरित होते हैं तथा उनकी सराहना करते हैं|
इस कार्यक्रम के दौरान लगभग 800 विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्कूल के प्रिंसिपल श्री शलभ निगम ने परियोजना प्रमुख का स्वागत किया।