Principal D Malaiya immersed the idol of Indra Awas Colony Ganpati Bappa with great pomp and show along with his family
बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – जिले के उसूर ब्लॉक अन्तर्गत आने वाली आवापल्ली के प्राचार्य दुर्गम मलैया ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने निवास इंद्रा आवास कालोनी में भगवान गणेश की प्रतिमा विस्तापित किये थे।जिसका विधिवत से प्राचार्य डी मलैया एवं उनकी धर्म पत्नी सहायक शिक्षक शांति दुर्गम के साथ बड़े पुत्र हेमंत दुर्गम, विहान दुर्गम एवं पुत्री किरण दुर्गम सहित परिवार की मौजूदगी में हवन पूजा अर्चना कर नौ दिन में गणपति बप्पा को धूमधाम से विदा करने और अगले वर्ष पुनः आमंत्रण के साथ आवापल्ली गांव में गुमाया गया। वही गणेश विसर्जन में स्थानीय बड़ी संख्या में महिला और युवा थिरकते हुए नजर आ रहे थे।
प्रचार्य डी मलैय्या की माता मुत्तिबाई दुर्गम ने भी गणेश भगवान के चरण स्पर्श कर सुख समृद्धि की परिवार के लिए कामना की। इसके साथ कापिला इंद्रा आवास कालोनी घर से निकल कर गांधी चौक तक भ्रमण कराकर मुर्दोण्डा रोड पास तालाब में विधि विधान के साथ आरती कर दुर्गम परिवार ने अपने छोटे पुत्र भरत दुर्गम (विहान) ने गणेश भगवान की प्रतिमा को तालब में गणपति बप्पा मोर्या अगले बरस तू जल्दी आ इस स्लोगन के साथ दुर्गम परिवार ने मूर्ति विसर्जन किया।