The presidents and office bearers of eighteen Garh Fulmali communities of Chhattisgarh and Odisha were warmly welcomed at Jhalama.
सामाजिक भवन स्वीकृति हेतु ओपी चौधरी जी का आभार व्यक्त किया गया।
झलमला /रायगढ़ छत्तीसगढ़ ओडिशा अठारहगढ़ फुलमाली समाज के रायगढ़ अंचल के अन्तर्गत के ग्राम झलमला में फुलमाली समाज के सभापति एवं समाज के पदाधिकारियों का बाईस सितम्बर को झलमला गादी में आगमन हुआ। इस अवसर पर समाज के सदस्यों ने उनका फुल माला से स्वागत और सम्मान किया। सभापति महोदय परस राम पटेल ने समाज के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में युवाओं विशेष भुमिका रहता है, समाज के समग्र विकास और उत्थान युवाओं के योगदान के बिना असम्भव है। समाज में युवाओं के योगदान का भुमिका का बिन्दु वार चर्चा किए और उन्होंने समाज के विकास में हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया। रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगे झलमला गादी आठ ग्रामों का समूह है जहा आए दिन कार्यक्रम होता रहता है जिससे सामाजिक भवन के अभाव में कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अभी अभी समाज के कुछ बंधुओ के द्वारा भूमि दान किया गया है,वहां भवन के लिए गादी सरपंच बलराम पटेल ने अंचलाधिकारी कामिनी पटेल,उपसभापति तोड़ाराम मालाकार,प्रवक्ता घनश्याम पटेल,सचिव यदुमनी पटेल के साथ समाज के सभापति परसराम पटेल से मार्गदर्शन लेकर स्थानीय विधायक व छत्तीसगढ़ शासन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी से मुलाकात कर निवेदन किया, संवेदनशील मंत्री महोदय ने त्वरित संज्ञान में लेते हुए सामाजिक भवन बनाने हेतु बीस लाख रु स्वीकृत कर रायगढ़ कलेक्टर को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। इस अविश्वसनीय पल से पूरे झलमला वासी हर्षित है साथ ही समाज प्रमुख सभापति परसराम पटेल पूर्व सभापति डॉक्टर रामकुमार पटेल,प्रवक्ता घनश्याम पटेल,उपसभापति तोड़ाराम मालाकार व समाजजनों ने मंत्री ओपी चौधरी जी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। झलमला में स्वीकृत माली समाज भवन का भूमि स्थल का जायजा लिया गया।कार्यक्रम में पूर्व सरपंच अंबालाल पटेल,जलंधर पटेल,जयराम पटेल,जगबंधु पटेल,बोधराम पटेल,शंकर पटेल,उमेश पटेल,दिलेश्वर पटेल,लक्ष्मी प्रसाद पटेल,भूमि दानदाता मनोहर पटेल,दीनबंधु पटेल,जोगेंद्र पटेल,शुकालाल पटेल,निर्मल पटेल,झरि पटेल,प्रेमसागर पटेल व झलमला युवा समिति एवं सदस्यों की उपस्थिति रही।