Home Blog जिला में चलाया जा रहा आयुष्मान कार्ड बनाने का पखवाड़ा

जिला में चलाया जा रहा आयुष्मान कार्ड बनाने का पखवाड़ा

0

A fortnight of making Ayushman cards is being run in the district

सक्ती। केन्द्र और राज्य शासन द्वारा तथा सक्ति कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु पखवाड़ा । आपको बता दे की सक्ती कलेक्टर के निर्देशानुसार विगत दो माह से आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान को चलाया जा रहा है । जिसमे जिले में आयुष्मान कार्ड बनने हेतु आयुष्मान चौपाल का आयोजन किया जाएगा , सरपंच एवं जनप्रतिनिधि के सहयोग से बचे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा । सीएमएचओ डा कृपाल सिह कवर तथा डीपीएम अर्चना तिवारी ने निर्देशित किया है कि सभी ग्राम पंचायत सहित सभी ग्रामों में विशेष शिविर आयोजन करते हुए तथा घर घर सर्वेक्षण अभियान चलाकर समस्त सीएचओ आरएचओ को छूटे हुए हितग्राहियों की आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया है । जिसमे प्रत्येक ग्रामों में छूटे हुए हितग्राहियों को शतप्रतिशत कार्ड बनाया जाए । वही पखवाड़े के लिए जिले समस्त एसडीएम को नोडल तथा जनपद पंचायत सीईओ, तथा बीएमओ को सहायक नोडल बनाया गया है । आप को बता दे की शासन द्वारा इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड का उपयोग किया जाता है । जिसमे मरीजों को इलाज में लगने वाले पैसे से काफी राहत मिलती है ।कलेक्टर श्री तोपनो ने जनपद पंचायत सीईओ को तथा महिला बाल विकास अधिकारी के जिला परियोजना अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत सचिवों को तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानीनों को छूटे हुए हितग्राहियों को बुलाने का काम करेंगे। वही स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का भी जिनका आयुष्मान कार्ड नही बना है उन्हे स्कूलों में जाकर पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड सीएचओ तथा आरएचओ द्वारा बनाया जाएगा । आप को बता दे की जिले में कुल 749556 बनना है जिसमे अभी तक 577863 हितगाहियो का आयुष्मान कार्ड बना है तथा वर्तमान स्थिति में कुल 171693 हितग्राही आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु बचे हुए है ।

Ro.No - 13207/159

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here