Government fair price shop fell prey to corruption, villagers demanded suspension action after checking the stock register of the fair price shop, complaint was made in Collector’s public hearing
दैनिक किरण दूत न्यूज के लिए मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट
मुंगेली -लोरमी- पूरा मामला लोरमी ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत बघमार के शासकीय उचित मूल्य दुकान का है जिसका संचालन मां बमलेश्वरी महिला स्व सहायता समूह बघमार के द्वारा किया जाता है दुकान का आईडी क्रमांक 402007028 है, ग्राम पंचायत बघमार के सरपंच पुन्नी बाई, पूर्णिमा लक्ष्मण पत्रे पंच व ग्रामीण रूपेश ओग्रे का कहना है कि मां बमलेश्वरी महिला स्व.सहायता समूह के द्वारा खाद्यान्न की अफरा तफरी कर एक माह पहले का आबंटन उठाकर पिछले माह का चावल राशन कार्डधारी को वितरण करता है समूह के द्वारा माह के 20 तारीख के बाद चावल वितरण करता है, जबकि माह के 5 तारीख के बाद चावल वितरण करना चाहिए किंतु ऐसा नहीं करता है, इससे यह जाहिर होता है कि शासन कि कई क्विंटल चावल को गबन कर दिया गया है,
साथ ही सरपंच का यह भी आरोप है कि संचालन करता द्वारा 17 मूल्य के शक्कर को 20 रूपये प्रति किलो के दर से राशन कार्डधारी को दिया जाता है और बकाया 3 रूपए को राशन कार्ड में नहीं चढ़ता है, उचित मूल्य दुकान में चावल शक्कर तौलने के लिए दो तराजू रखा गया है जिसमें एक तराजू में फिंगर और दूसरे में चावल तौला जा जाता है , रुपेश ओग्रे ने यह भी संचालन समूह के ऊपर आरोप लगाया है कि मेरे पिछले माह का चावल को नहीं दिया है और फिंगर लगवा लिए हैं चावल लाने के लिए दुकान जाता हूं तो उचित मूल्य दुकान बंद रहता है मोबाइल में फोन लगाता हूं तो मोबाइल को बंद कर दिया जाता है उचित मूल्य दुकान के विक्रेता का व्यवहार ठीक नहीं है जिससे आए दिन ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है सरपंच एवं पंचों के द्वारा खाद्यान्न स्टॉक पंजी का जांच कर निलंबन की कार्यवाही करने का मांग किया गया , यह शिकायत मुंगेली कलेक्टर जनदर्शन में हुआ जिसमें सरपंच ग्राम पंचायत बघमार के साथ शिकायत में उपस्थित पंच पूर्णिमा पत्रे, पंच पुनौतिन,पंच फुलचंन्द,पंच सुखमनी, पंच अनुप कुमार, हेमकुमार पात्रे,दयादास, गजेन्द्र बंजारे,विजय पात्रे,विजय मंगेशकर, जगदीश, राजकुमार, तुलसी पत्रे, कोटवार अयोध्या एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
वहीं मुंगेली जिला खाद्य अधिकारी डडसेना के द्वारा जांच करा कर सही पाए जाने पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया,
वहीं देखने वाली बात यह होगी कि खबर प्रकाशन उपरांत उच्च अधिकारियों के द्वारा किस प्रकार का कार्यवाही किया जाता है यह तो आगामी दिनों में देखने वाली बात होगी