Home Blog प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बने...

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बने भीषम देव भारती…

0

Bhishma Dev Bharti became the district president of the youth wing of the progressive Chhattisgarh Satnami Samaj Sakti…

सक्ती। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती जिला ईकाई ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए महिला प्रकोष्ठ तथा युवा प्रकोष्ठ का गठन किया है। रविवार, 22 सितंबर को मालखरौदा स्थित सतनाम भवन में सम्पन्न हुए सतनामी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। इसके तहत बड़े सीपत मालखरौदा निवासी श्रीमती रामीन सोनवाने महिला प्रकोष्ठ में सक्ती जिलाध्यक्ष मनोनीत हुई हैं। इसी क्रम में युवा प्रकोष्ठ की कमान सारसडोल के युवा और ग्राम पंचायत नवागांव के सरपंच भीषम देव भारती को सौंपी गई है। बात करें नवनियुक्त महिला विंग जिलाध्यक्ष रामीन सोनवाने की तो वो 2015- 20 में जनपद सदस्य रह चुकी हैं। हिन्दी व समाज शास्त्र में स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई पूरी कर चुकी है वही सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सोनवाने बिहान महिला समूह से भी जुड़ी हुई हैं। वहीं नव नियुक्त युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भीषम देव भारती के सामाजिक जीवन को देखें तो कम्प्यूटर में हार्डवेयर व साफ्टवेयर की पढ़ाई करने के बावजूद वो समाज सेवा का क्षेत्र चुना जो कि काबिल-ए-तारीफ है। दोनो नवनियुक्त जिलाध्यक्षों ने मीडिया से बातचीत करते हुए समाज की ओर से मिले अपने नए समाजिक दायित्वों के लिए प्रदेशाध्यक्ष आर. पी. भतपहरी, प्रदेश संरक्षक विनोद भारती, जिलाध्यक्ष छोटे लाल
भारद्वाज, संरक्षक राइस किंग खुंटे, श्याम लाल सितारे, पूरन भारद्वाज, मनहरण मनहर, उपाध्यक्ष कुसुम लता अजगल्ले, डा. नैन अजगल्ले, सचिव समेत राम कुरें, प्रवक्ता उदय मधुकर, मीडिया प्रभारी योम प्रकाश लहरे, ब्लाक अध्यक्ष खेमराज खटर्जी, जी आर बंजारे, रेशम कुरें, अमर सिंह जांगड़े सहित प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं एवं समाज के प्रबुद्धजनों के प्रति आभार प्रकट करते हुए सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने की बात कही है।

Ro.No - 13207/159

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here