Home Blog प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने टेस्ट सीरिज का अधिक से अधिक करें...

प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने टेस्ट सीरिज का अधिक से अधिक करें अभ्यास-कलेक्टर गोयल

0

Practice test series as much as possible to succeed in competitive exams – Collector Goyal

औरदा के स्कूल पहुंचे कलेक्टर गोयल ने बच्चों से की चर्चा, प्रश्न भी पूछे

Ro No - 13028/44

स्कूल एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का कलेक्टर गोयल ने किया औचक निरीक्षण, संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के दिए निर्देश

रायगढ़, 25 सितम्बर 2024/ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल विकासखंड पुसौर के ग्राम-औरदा में स्थित स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री गोयल निरीक्षण के दौरान स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। उन्होंने ग्यारहवीं के क्लास में पहुंचे। वहां उन्होंने बच्चों से उसके भविष्य की योजनाओं और तैयारियों पर चर्चा भी की। गणित और जीव विज्ञान के बच्चों ने बताया कि वे नीट तथा जेईई की तैयारी कर रहे है। इस दौरान कलेक्टर श्री गोयल ने बच्चों से विभिन्न प्रश्न किए जिसका उन्होंने उत्तर भी दिए। उन्होंने बच्चों के शंका का समाधान करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारियों के लिए टेस्ट सीरिज का अधिक से अधिक अभ्यास करने के साथ लाईब्रेरी का उपयोग करने को कहा। इस दौरान उन्होंने लाईब्रेरी का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध पुस्तकों की जानकारी ली। अव्यवस्थित लाईब्रेरी को देख कलेक्टर श्री गोयल ने परीक्षाओं के तैयारियों के अनुरूप विद्यार्थियों के लिए व्यवस्थित बैठक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मौके पर कलेक्टर श्री गोयल ने लैब का निरीक्षण भी किया। उन्होंने प्रयोगशाला में उपलब्ध रसायन एवं करवाए जाने वाले प्रयोग की जानकारी ली। उन्होंने टॉयलेट का निरीक्षण करते हुए साफ -सफाई रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गोयल ने हेल्थ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (उप स्वास्थ्य केंद्र) औरदा का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों की जानकारी ली। उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सेवाओं के संबध में जानकारी लेते हुए, ओपीडी पंजी का अवलोकन भी किया। कलेक्टर श्री गोयल द्वारा दवाईयों एवं जांच उपकरण के संबंध में जानकारी लेने पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया की स्वास्थ्य केन्द्र में पर्याप्त मात्रा में दवाइयों के साथ ग्लूकोमीटर, हिमोग्लोबिन मीटर सहित अन्य जांच उपकरण उपलब्ध है। कलेक्टर श्री गोयल ने संस्थागत प्रसव की जानकारी लेते हुए संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here