Home छत्तीसगढ़ चक्रवर्ती तूफान मिचौंग का असर, बारिश में भीगने से किसानों का धान...

चक्रवर्ती तूफान मिचौंग का असर, बारिश में भीगने से किसानों का धान हुआ बर्बाद अब मुवावजे की इंतजार

0

 

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – जिले में पीछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश से किसानों की मेहनत वां‌ उम्मीदों को किया बर्बाद। मुंह में आया निवाला छीना खराब मौसम। बारिश को लेकर पूर्व अनुमान छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए भुईयां एप के माध्यम से प्रशासन ने 4 दिसम्बर से 6 दिसंबर तक बारिश होने की संभावना जताया था। मौसम विभाग की अल्टीमेटम अनुसार चक्रवर्ती तूफान मिचौंग का असर बीजापुर के सभी ब्लाकों सहित आवापल्ली, गंगालूर, रेड्डी, तोयनार, भैरमगढ़ के क्षेत्रों के किसानों के काटकर रखे धान बारिश में भीगने से फसल नुकसान हुआ है। कुछ किसानों से में बात किया जिन्हें जिनका साफ कहना है कि अब छत्तीसगढ़ किसानों का कर्ज माफी कैसे होगा यहां चिंता सता रहा क्योंकि छत्तीसगढ़ में सरकार के बदलते ही अब किसानों में चर्चा का विषय बन चुका है कि धान का समर्थन मूल्य सहित कर्ज माफी होगा या नहीं। क्षेत्र के कुछ किसानों ने फसल बीमा करवाया वही कुछ नहीं करवाये यह जानकारी निकल कर आ रहा है। ऐसे में सवाल फसल जिनका नुकसान हुआ उन्हें किस तरह मुआवजा प्रशासन देयेगा उम्मीद में जिले के किसान।

Ro No- 13047/52

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here