पुसौर
तहसील मुख्यालय पुसौर में 2014 से स्थापित विश्णुचरण गुप्ता षासकीय नवीन महाविद्यालय स्थापित है जो कुछ साल षासकीय हायर सेकेण्डरी के स्कुल भवन में संचालित रहा। इस बीच कालेज भवन निर्माण के लिये जगह की तलाष की गई जिसमें कई जगहो कों चिन्हांकित किया गया और अंततः पुसौर के बोरोडिपा में अंतिम रूप दिया जाकर भवन बनाया गया और वहीं पिछले एक साल से यह संचालित हैं। कालेज के लिये कितनी भूमि स्वीकृत है उसका ठीक ठीक जानकारी नहीं कालेज प्रबंधन के पास है और नहीं षासकीय दस्तावेजों में, जबकि आसपास बेतरतीब ढंग से कब्जा किया जा रहा है। बहरहाल कालेज के छात्रों के लिये कोई खेल मैदान नहीं है वहीं कोई वाहन स्टैंण्ड भी नहीं है जिससे सभी वाहन कालेज के छोटे से चैहदी में रखा जा रहा है और इस तरह के कई परेषानी के साथ साथ कालेज की षोभा में भी प्रष्न चिन्ह लगाया जा रहा है। उक्ताषय पर कोई जनप्रतिनिधि अथवा कालेज से जुडे लोग किसी प्रकार की जानकारी नहीं दिया है। ज्ञात हो कि किसी भी षैक्षणिक संस्था की मान्यता तभी मिलती है जब उसके पास खेल मैदान के साथ साथ पर्याप्त भवन हो अब षासकीय कालेज में ही खेल मैदान नहीं है ऐसे स्थिति में षासन ने इसे कैसे मान्यता दी है यह समझ से परे हैं। बताया जाता है कि उक्त कालेज से बेचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद छात्रों को मास्टर डिग्री लेने के लिये दुसरे अन्य कालेज जाना पडता है वहीं उक्त कालेज में गणित जैसे महत्वपूर्ण विशय की स्वीकृति भी नहीं है जबकि सरिया के षासकीय कालेज में गणित विशय है जिसके कारण गणित के विद्यार्थी सरिया अथवा अन्य कालेज जाते हैं। उपरोक्त सारे अव्यवस्थायें कालेज प्रबंधन अथवा जनप्रतिनिधियों की उदासीनता है यह तो पता नहीं लेकिन यदि इसका तत्काल व्यवस्था नहीं किया गया तो छात्रों को लगातार परेषानियों का सामना करना पडता रहेगा और पुसौर को षिक्षा का हब का तमगा देना एक सिरे से खारिज करना होगा।