Senior citizens, by respecting elders, the lucky ones get blessings., Ram Narayan Rathore
प्रमोद अवस्थी मस्तूरी
जनपद सभा कक्ष में सैकड़ो वरिष्ठ जनों का हुआ श्रीफल माला गमछा से सम्मान
मस्तूरी। आज अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर मस्तूरी जनपद पंचायत के सभा कक्ष में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि तथा भाजपा नेता राम नारायण राठौर तथा जनपद पंचायत मस्तूरी के उपाध्यक्ष नितेश सिंह की उपस्थिति में सैकड़ो की संख्या में पधारे वरिष्ठ माताएं तथा वरिष्ठ नागरिकों का बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ श्रीफल फूल माला तथा गमछा से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य कार्य पालन अधिकारी जे आर भगत जनपद पंचायत मस्तूरी ने की।
वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान करने के पश्चात मुख्य अतिथियों राम नारायण राठौर तथा नितेश सिंह के साथ सीईओ जे आर भगत ने संयुक्त रूप से कहा कि हमें अपने अपने घरों में बचपन से ही शिक्षा दी जाती है कि अपने से बड़ों का सम्मान करना चाहिए वरिष्ठ जन हमारे घर की नीव होते हैं वरिष्ठ जनों तथा बुजुर्गों का आशीर्वाद बहुत ही भाग्य वालों को मिलता है इसलिए हम सभी को अपनों से बड़ों और वरिष्ठ जनों का हमेशा सम्मान करना चाहिए। वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद लेते ही रहना चाहिए।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के अलावा जनपद पंचायत मस्तूरी के सदस्य तथा सभापति अशोक दिनकर, लक्ष्मी टंडन, तथा अन्य सदस्यों के साथ जनपद पंचायत के कर्मचारी गण के साथ भारी संख्या में वरिष्ठ जन उपस्थित थे।