Home Blog जिला जेल कांकेर में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

जिला जेल कांकेर में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

0

Legal literacy camp organized in District Jail Kanker

कांकेर। आज दिनांक 02/10/2024 को गांधी जयंती के अवसर पर जिला जेल कांकेर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। जिसमे भास्कर मिश्र, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के छाया चित्र में पूजा अर्चना कर उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में अमल करने के लिए प्रेरित किया गया। बंदियों को महात्मा गांधी जी के सिद्धांतों के बारे में बताया, जैसे कि अहिंसा, सत्य, और आत्म-सम्मान ¹। ये सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं और बंदियों को अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद कर सकते हैं। इस शिविर का उद्देश्य बंदियों को विधिक रूप से साक्षर बनाना और उन्हें अपने अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक करना था। इससे उन्हें अपने जीवन में कानूनी समस्याओं का सामना करने में मदद मिलेगी। शिविर में संदीप कश्यप, जेल सहायक जेल अधिक्षक कांकेर, गुप्तेश्वर साहू और नीलकमल मटियारा विधिक स्वयं सेवक एवं जिला जेल के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here