Home Blog विशेष ग्राम सभा में बुजुर्गों की जुबान को ग्रामवासियो ने सुना

विशेष ग्राम सभा में बुजुर्गों की जुबान को ग्रामवासियो ने सुना

0

The villagers listened to the words of the elders in a special Gram Sabha

नशे के खिलाफ, स्वच्छता अभियान और संविधान की दिलाई गई शपथ

Ro No- 13047/52

नारायणपुर : आज 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती पर ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। विशेष ग्रामसभा आयोजन के लिए ग्राम पंचायत दुग्गाबेंगाल चयनित था। सर्वप्रथम महात्मा गांधी के छायाचित्र में माल्यार्पण और पुष्पांजलि दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम आरंभ किया। सरपंच रैनी दुग्गा ने ग्राम पंचायत में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी साझा की और गांव के विकास में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने कहा। आयोजन के दौरान वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा, ग्राम विकास को लेकर चर्चा, 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक कुब्बू और गागरी बाई की कहानी उन्ही जुबानी को ग्रामवासियों ने सुना बुजुर्गो ने बताया कि पहले बहुत जंगल था आज पूरा जंगल कट गया ,गांवो में सड़के स्कूले नही थी। पहले आय का साधन नही था आज कई रोजगार के विकल्प है। गॉव में आदिम संस्कृति नाच गान गोटूल प्रथा चलती थी। पहले लोगो के पास पहनने को कपड़े और खाने को अनाज की परेशानी थी,पहले गरीबी थी बुजुर्गों ने आज के समय को अच्छा बताया है। कार्यकम में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया और एक पेड़ मां के नाम से पौधरोपण,प्रोजेक्ट माध्यम से वीडियो भी दिखाया गया। नशे के खिलाफ, स्वच्छता अभियान और संविधान की शपथ दिलाई। विशेष ग्राम सभा जिले की आठ ग्राम पंचायत बावडी,माहका, बड़ेजम्हरी,बाकुलवाही,दुग्गाबेंगाल,चांदागांव ,तारागांव मे सम्पन्न हुआ। आज के विशेष ग्राम सभा में पिरामल फाउंडेशन के सदस्य सोनल लाल का विशेष योगदान मिला। इस रैनी दुग्गा सरपंच, संतनाथ उसेंडी,ललिता दुग्गा,सुधारो उईके,पी आर मरकाम,बैजू राम उसेंडी,चमराराम उसेंडी,फागु राम उसेंडी,जनकाय उसेंडी,सचिव रोजगार सहायक,पंचायत प्रतिनिधि ग्रामीण महिला पुरुष और स्कूलों बच्चे सहित 200 से अधिक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here