Home छत्तीसगढ़ नियद नेल्लानार के तहत् ईरकभट्टी में आयोजित किया गया समाधान शिविर

नियद नेल्लानार के तहत् ईरकभट्टी में आयोजित किया गया समाधान शिविर

0

 

 

Ro No- 13047/52

ईरकभट्टी क्षेत्र के ग्रामीणों ने आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र और आयुष्मान कार्ड बनाने शिविर में पहुंचे

 

नारायणपुर- जिले के पहुंच विहीन क्षेत्र ओरछा विकासखंड अंतर्गत ग्राम ईरकभट्टी में समाधान शिविर लगाकर क्षेत्र वासियों के समस्याओं का समाधान किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में कलेक्टर श्री बिपिन मांझी के निर्देशानुसार ईरकभट्टी में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर में एसडीएम अभयजीत मंडावी की उपस्थिति में क्षेत्र के गांवों के ग्रामीणों ने पहुंचकर शिविर का भरपूर लाभ उठाएं। एसडीएम श्री मण्डावी ने लोगों की समस्याओं की जानकारी लेकर उन्हें त्वरित कार्यवाही करते हुए शिविर स्थल में जाति प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड एवं राशन कार्ड, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर में पहुंचे संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया। शिविर में पहुंचे ग्रामीणों को जानकारी देते हुए आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र सहित विभिन्न प्रमाण पत्र बनाकर राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ लेने का आग्रह किया। उन्होने बिमारियों से बचाव के लिए जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं की पानी का उपयोग करने का जानकारी दिया। उन्होंने शिविर स्थल पर ही जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। शिविर में जनपद सीईओ मेघलाल मण्डावी, उपसंचालक पंचायत विक्रम बहादुर, तहसीदार चिराग रामटेके, मंडल संयोजक अजय तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here