Home Blog माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा मण्डल के पोर्टल में विलम्ब शुल्क 25000...

माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा मण्डल के पोर्टल में विलम्ब शुल्क 25000 लेने की बाध्यता को ख़तम करने के लिए नवीन शिक्षक संघ जांजगीर के पदाधिकारियों ने डीईओ जांजगीर को दिया ज्ञापन।

0

The officers of Navin Shikshak Sangh Janjgir submitted a memorandum to DEO Janjgir to end the compulsion of taking ₹ 25,000 late fee on the portal of the Board of Secondary Education, Raipur.

जांजगीर।परीक्षा वर्ष 2025 हेतु छात्र छात्राओं की आनलाइन प्रविष्टि हेतु संस्थाओं को विलंब शुल्क राशि 25 हजार रुपये जमा करने की शर्त पर पोर्टल को पुनः प्रारंभ किया गया हैं।

Ro No - 13028/44

विद्यार्थियों के नाम को पूर्व संस्था से समय पूर्व डिलीट न करने, आई डी नम्बर इम्पोर्ट नही होने एवम सुदुर वनाँचल के विद्यालय जहाँ अन्य नेट सम्बंधित तकनीकी कारणों से पोर्टल में एंट्री करने में विलंब हुआ हैं।

अब विलम्ब शुल्क के नाम पर विद्यालय से 25000 रूपये वसूला जा रहा हैं, जो कि पूर्ण रूप से अव्यवहारिक हैं।

इस हेतु संघ के पदाधिकारियों ने सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर से मांग किया हैं कि विलम्ब शुल्क 25000 की राशि जमा करने की बाध्यता को ख़तम कर पोर्टल को अगले 03 दिवस के तक खोला जाये और विद्यार्थियों के हितो क़ा ख्याल रखा जायें।

इसलिए नवीन शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमित मैसी, सचिव सैय्यद रफ़ीक़, उपाध्यक्ष सेवक राठौर द्वारा इस हेतु जांजगीर एबीईओ (प्रभारी डीईओ) पुष्पा कोरी को ज्ञापन दिया गया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here