Home Blog प्रतिभाओं को बढ़ाने में कोई कमी नहीं होने दिया जाएगा- मुख्यमंत्री श्री...

प्रतिभाओं को बढ़ाने में कोई कमी नहीं होने दिया जाएगा- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय

0

No shortage will be allowed in promoting talents – Chief Minister Shri Vishnudev Sai

शून्य प्रतिशत ब्याज में शिक्षा लोन की सुविधा देने की पहल की जाएगी

Ro No - 13028/44

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – बीजापुर जिले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्थानीय लायब्रेरी में युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां जिले के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मुख्यमंत्री से सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में कोई कमी नहीं होने दिया जाएगा। अच्छे भविष्य के निर्माण लिए सभी को अवसर दिया जा रहा है। इस युवा संवाद में युवाओं ने माँग की पूरा करने हेतु कलेक्टर बीजापुर को निर्देशित किए, साथ ही शून्य प्रतिशत ब्याज में शिक्षा लोन की सुविधा देने की पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के अवसर पर संवाद कार्यक्रम में युवाओं से मिलना एक शुभ अवसर है, सरकार शिक्षा के लिए सजग है। सरकार ने छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा के सभी संस्थानों की स्थापना की है, सभी जिलों में लाइब्रेरी की सुविधा दी गई है। रायपुर के नालंदा परिसर में प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विद्यार्थियों की सुविधाओं में वृद्धि की गई है साथ ही दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी हेतु संचालित ट्राइबल यूथ हॉस्टल में सीटों की संख्या बढ़ाई गई, पीजी में रहने वाले का खर्च शासन द्वारा वहन किया जाएगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, वनमंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि, कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर संबित मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री साय ने युवाओं के साथ उनके भविष्य, शिक्षा, और रोजगार के मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार युवाओं के विकास और उन्हें बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। साय ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी, जो उनके सशक्तिकरण में सहायक हो सकती हैं।

कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने भी मुख्यमंत्री से अपने सवाल पूछे और अपने अनुभव साझा किए। लाइब्रेरी में आयोजित इस युवा संवाद कार्यक्रम ने जिले के युवाओं को एक सकारात्मक मंच दिया, जहां वे अपनी समस्याओं को सीधे मुख्यमंत्री के सामने रख सकें और उनके समाधान के बारे में जान सकें। युवा राकेश ताती ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के होने से प्रारंभिक शिक्षा दूसरे गाँव में किया। वर्तमान में गाँव में पुलिस कैंप के साथ-साथ स्कूल खुल गए हैं । मैं सहायक प्रोफेसर की तैयारी कर रहा है, इस लायब्रेरी से उसको तैयारी करने में बहुत सहायता मिली है। यूपीएससी-पीएससी की तैयारी करने के आवासीय व्यवस्था के साथ कोचिंग की सुविधा रूखसार खान ने बताया कि जिले में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने से पढ़ाई का स्तर अच्छा हुआ है कॉलेज में अन्य विषय की सुविधा तो मिल रही है ,लेकिन जिले में बीएड-डीएड कॉलेज की कमी से उच्च शिक्षा के लिए अन्य बड़े जिले में जाना पड़ता है, आर्थिक स्थिति कमजोर होने से कई विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित होना पड रहा है कृपया बीएड-डीएड कॉलेज की खोलने की पहल की जाए। इसी प्रकार सामया हसरत ने साइंस विषय के लिए कॉलेज में प्रोफेसर की सुविधा के लिए आभार किंतु मेडिकल- नर्सिंग कॉलेज की माँग की। पामेड के निवासी जगपति कुर्सा ने बताया कि गाँव में अभी सड़क, बिजली और अन्य विकास कार्य को गति मिल गई है। जगपति ने नीट-जेईई की तैयारी हेतु सेंट्रल लाइब्रेरी में कोचिंग की माँग रखी। पुजारी कांकेर निवासी लक्ष्मण ने बताया कि उनके गाँव में पहले स्कूल नहीं था मुझे दूसरे स्थल में जा कर पढ़ाई करनी पढ़ी, अब गाँव में स्कूल भी है खुल गया है गाँव के बच्चे घर के समीप पढ़ाई की सुविधा मिल जा रही है, लाइब्रेरी में कम्प्यूटर लैब की माँग की। कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री साय ने सेंट्रल लाईब्रेरी परिसर में एक पेड़ माँ के नाम पर नारियल के पौधे का रोपण किया साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सल्फी पौधे का, वनमंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद कश्यप सहित अन्य अतिथियों ने भी पौधरोपण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here