530 acres of land from Kansari and Kansara villages of ATR area was freed from encroachment
मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट
= जिला, पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही
मुंगेली – कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में जिले में अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज लोरमी अनुविभाग अंतर्गत एटीआर क्षेत्र के ग्राम कंसरी एवं कंसरा से 530 एकड़ भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया वनमण्डलाधिकारी संजय यादव ने बताया कि ग्राम कंसरी एवं कंसरा में 40 से अधिक लोगों ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। राजस्व, पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आपसी समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण तरीके से हटाने की कार्रवाई की गई। एनजीटी के दिशा-निर्देश के अनुरूप यह कार्रवाई प्रातः 06 बजे से देर शाम तक चली। लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी ने अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी व समझाईश देते हुए कहा है कि आगे इस तरह शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने से बचे, नहीं तो प्रशासन द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एटीआर के सहायक संचालक, एसडीओ, राजस्व विभाग से तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पुलिस विभाग से एएसपी, एसडीओपी, टीआई सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहे।