Home Blog श.बा.बु.आ.उ.मा.वि.गरांजी मे त्रैमासिक बैठक शाला प्रबंधन व विकास समिति का आयोजन

श.बा.बु.आ.उ.मा.वि.गरांजी मे त्रैमासिक बैठक शाला प्रबंधन व विकास समिति का आयोजन

0

Quarterly meeting of School Management and Development Committee organized in Sha.Ba.Bu.A.U.Ma.V.Garanji

नारायणपुर : शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की त्रिमासिक बैठक शासकीय बालक बुनियादी आदर्श उच्चतर मा.वि.गरांजी मे शनिवार को संपन्न हुआ। त्रैमासिक परीक्षा परिणाम को लेकर चर्चा किया गया। पालकों से बच्चो के आय जाति और निवास प्रमाण पत्र आधार अपडेट कर अविलंब संस्था में जमा करने प्राचार्य ने कहा। डीईओ और सदस्यों से स्कूल संबंधित समस्या और विषयवार शिक्षक की कमी को पूरा करने मांग की गई। उक्त बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एल एल धनेलिया का विशेष मार्गदर्शन मिला। इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष संतनाथ उसेंडी, उपाध्यक्ष सुकमन कचलाम निगरानी समिति के पदाधिकारी सहदेव मंडावी संस्था के प्राचार्य एच एल साहू समस्त शिक्षक पालकगण और बच्चे शामिल थे।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here