In Kanker district, a grand welcome was given to the rally which started from Sonakhan, Balouda-Bazaar under the aegis of Bahujan Samaj Party Chhattisgarh unit.
कांकेर:- बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ इकाई द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग का आरक्षण बचाओ, स्वाभिमान व आत्मसम्मान जगाओ यात्रा शहीद वीरनारायण सिंह जी की धरती सोनाखान से निकलकर बस्तर के प्रवेश द्वार कांकेर पहुंची,,, आपको बता दें यात्रा का मकसद दिनांक 01-08-2024 को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एक निर्णय पारित हुआ जिनमें कोर्ट ने अनुसूचित जाति/जनजाति के आरक्षण पर उपवर्गीकरण और क्रीमीलेयर लगाने का अधिकार राज्यों को देने का निर्णय पारित किया है जिसका भविष्य में बहुत ज्यादा दुष्परिणाम हो सकता हैं जिसकी आशंका को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी ने देश के समस्त अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों से एक होने की अपील किया है उसी कड़ी में छत्तीसगढ मे भी इस मुद्दे को लेकर समाज में जागरुकता फैलाने के लिए यह स्वाभिमान व आत्मसम्मान जगाओ यात्रा निकाली गई है यात्रा के कांकेर पहुंचने पर बसपा जिला इकाई कांकेर के पदाधिकारियों नें आदिवासी मंदरी नृत्य के साथ रैली का स्वागत किया जिसमें हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने वक्ताओं के विचारों को सुने,, जिनमें प्रमुख रूप से केन्द्रीय कोऑर्डिनेटर एन.पी.अहिरवार, दाऊराम रत्नाकर , प्रदेश अध्यक्ष श्याम टंडन, प्रदेश उपाध्यक्ष देवलाल सोनवंशी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व बस्तर जोन इंचार्ज हेमन्त पोयाम, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओ.पी.बाचपेई जी, प्रदेश महासचिव लता गेडाम जी, प्रदेश सचिवगण सूरज तांडी जी, रामसहाय कोर्राम जी,पूर्व विधायक इंजी. रामेश्वर खरे जी, जोन इंचार्जगण जे.पी.बंजारे, सौरभ भगत, इनोसेंट कुजूर, मनोज नाग जी, टी.डी.सोनवानी, अजय करायत, जिलाध्यक्ष अमोल बेदरकर आदि हजारों की संख्या में पदाधिकारीगण और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।