Home Blog गैर इरादतन हत्या के 04 आरोपी नगरदा पुलिस द्वारा गिरफ्तार

गैर इरादतन हत्या के 04 आरोपी नगरदा पुलिस द्वारा गिरफ्तार

0

04 accused of culpable homicide arrested by Nagarda police

सक्ती। जिले के नगरदा पुलिस को एक हत्या वाले मामले में सफलता प्राप्त हुई है जहां थाना प्रभारी रोशन लाल टोंडे ने बताया की मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की आवेदक रामकृपाल पटेल पिता मुनु राम पटेल उम्र 41 वर्ष साकिन बुढनपुर थाना नगरदा जिला शक्ति का थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 08.06.24 को सुबह आवेदक अपने परिवार वालों के साथ अपने घर के कोलाबाड़ी में दीवाल बनाने हेतु कालम खड़ी कर घेरा बंदी कर रहे थे उसी समय गांव के मिथुन कुमार मन्नेवार सुक लाल मन्नेवार सिदार सिंह मन्नेवार संतराम मन्नेवार महेश राम मन्नेवार पांजो व्यक्ति एक राय होकर आवेदक के पास आकर बोले कि हमारे जमीन पर घेरा बंदी कर रहे हो कहकर सब्बल,गैंती,फावड़ा कुल्हाड़ी एवं डण्डे से लैस होकर मां बहन की गंदी-गंदी गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुए एक राय होकर हमला कर रामकृपाल मुनू राम पुष्पेंद्र गोविंद एवं हेम कुवर पटेल को मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई जिस पर थाना नगरदा में अपराध क्रमांक 44/ 24 धारा 294,506, 323, 326, 147, 148 ,149 ,304 भादवी का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के आरोपी सिददार सिंह मन्नेवार वार को दिनांक 31.07. 24 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था शेष 04 आरोपी घटना दिनांक से फरार थे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे)एवं श्री मान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री रमा पटेल (रापुसे)स एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शक्ति मनीष कुवर के द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया के निर्देश पर आरोपी मिथुन कुमार मन्नेवार, सुखलाल मन्नेवार, संतराम मन्नेवार महेश राम मन्नेवार को दिनांक 05.10.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी गण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सब्बल, गैंती ,फावड़ा एवं डण्डा को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर न्यायिक अभीरक्षा में भेजा गया उक्त कार्रवाई में निरीक्षक आर.एल.टोण्डे थाना प्रभारी नगरदा सउनि एच.एन ताम्रकार प्रधान आरक्षक 331 लाल बहादुर चंद्रा,आरक्षक 73 घनश्याम यादव ,आरक्षक 130 डमरूधर गबेल ,आरक्षक 156 श्याम हरवंश, आरक्षक 204 गणेश कवर, आरक्षक 193 खगेश साहू का सराहनी योगदान रहा।

Ro.No - 13207/159

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here