*साइबर सेल कांकेर एवं थाना भानुप्रतापपुर,सिकसोड़,नरहरपुर व चौकी कच्चे द्वारा साप्ताहिक बाजार कांकेर में साइबर संबंधी पोस्टर्स व पंपलेट बाट कर दी साइबर संबंधी अपराधों की जानकारी **
=======00=======
सायबर अपराध के रोकथाम हेतु माह अक्टूबर में दिनांक 05.10.2024 से दिनांक 19.10.2024 तक सुरक्षा पखवाड़ा अभियान प्रारंभ किया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 06.10.2024 (द्वितीय दिवस)को साप्ताहिक बाजार कांकेर में साइबर सेल कांकेर एवम् थाना भानुप्रतापपुर के शहर में सायबर रथ व बाइक रैली निकालकर साप्ताहिक बाज़ार के जानकारी दिया गया व दमकसा चौकी के ग्राम झिकाटोला,इरागाँव थाना सिकसोड़ बाज़ार ,दुर्गुकोंदल के बीएसएफ कैंप भुस्की के पुलिस जवानों को तथा लोहत्तर क्षेत्रांतर्गत ग्राम गुलालबोड़ी में थाना कोड़ेकुर्से के ग्राम करकापाल में पंपलेट व पोस्ट के माध्यम से सायबर ठगी,धोखाधड़ी, अनजान व्हॉटसप कॉल से ठगी, अनजान लिंक से ठगी, एटीएम फ्राड क्लोन, अनजान मोबाइल नंबर से फोन आने पर अपनी बैंक खाता एवं व्यक्तिगत जानकारी साझा करने पर ठगी, फेसबुक, इंस्टाग्राम में अनजान लोगों से मित्रता बनाकर होने वाले ठगी के बारे में बताया गया। सायबर ठगी होने पर *सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930* पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने और Cybercrime.gov.in का उपयोग करने लोगों को आग्रह किया गया।