Home Blog सहकारिता मंत्री केदार कश्यप से मिले विधायक ब्यास कश्यप……नवीन जिला सहकारी केंद्रीय...

सहकारिता मंत्री केदार कश्यप से मिले विधायक ब्यास कश्यप……नवीन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जांजगीर बनाने की रखी मांग।

0

MLA Beas Kashyap met Cooperation Minister Kedar Kashyap…demanded to create a new District Cooperative Central Bank in Janjgir.

जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप विगत दिनों अपने रायपुर प्रवास के दौरान सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप से मिले तथा उनसे जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति की मांग की। उन्होंने किसानों की सुविधा के लिए ग्राम पोड़ी राछा और पचेड़ा में धान खरीदी केंद्र प्रारंभ करने तथा जिला जांजगीर चांपा में नवीन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित प्रारंभ करने की मांग रखी। उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान ग्राम धुरकोट में को ऑपरेटिव बैंक खोलने तथा जिला मुख्यालय जांजगीर में संचालित को ऑपरेटिव बैंक को नवीन भवन में स्थानांतरित करने की अपनी मांग से माननीय मंत्री जी को पुनः अवगत कराया।

Ro No - 13028/44

विधायक ब्यास कश्यप के मांग पर जिला मुख्यालय स्थित को ऑपरेटिव बैंक को नवीन भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है तथा शेष मांगो पर मंत्री केदार कश्यप ने सहमति प्रदान करते हुए शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here