Last date for application for free training for Scheduled Caste (SC) candidates is 14 October
दुर्ग में प्रशिक्षण और रहना, खाना पूर्णतः निःशुल्क
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 13 अक्टूबर 2024/अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के युवक-युवती, महिला-पुरुष उम्मीदवारों के रोजगार उन्मुख, कौशल विकास निशुल्क प्रशिक्षण के लिए सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के उम्मीदवार अन्त्यावसायी प्रशिक्षण केंद्र खैरहा रानीसागर, आरके हॉस्पिटल के सामने सारंगढ़ में 14 अक्टूबर 2024 तक व्यक्तिगत या पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ दसवीं सहित शैक्षणिक प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र, आधारकार्ड आदि समस्त दस्तावेजो की फोटोकॉपी सलंग्न करना होगा। इस संबंध में प्रभारी अधिकारी एम के भगत से 9424184313 से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
चयनित युवाओं का प्रशिक्षण सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार की सोसाइटी एम.एस.एम.ई. प्रौद्योगिकी केंद्र दुर्ग छत्तीसगढ़ में होगा। उम्मीदवारों के निशुल्क प्रशिक्षण के साथ दुर्ग में रहना, खाना निःशुल्क रहेगा। यह सुविधा राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा। अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए यह प्रायोजित रोजगार उन्मुख, कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम एम.एस.एम.ई. प्रौद्योगिकी केंद्र दुर्ग, राज्य अन्त्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
निशुल्क ट्रेनिंग कोर्स, पात्रता और अवधि
अनुसूचित जाति के उम्मीदवार जिन्होंने हाईस्कूल (दसवीं, आईटीआई या समकक्ष) उत्तीर्ण हो, उनके लिए 3 माह के चार कोर्स, असिस्टेंट ऑपरेटर सीएनसी टर्निंग (टूल रूम) टेक्नीशियन-कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन(डोमेस्टिक कम इंडस्ट्रियल) सोलर पीवी इंस्टालर शामिल है।
पात्रता मापदंड
अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए पात्रता में न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण (10वी पास) होना चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न होने के पश्चात देश के विभित्र विनिर्माण उद्योगों मे रोजगार के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।