On the birthday of Liladhar Sultania, a new chapter of inspiration will be added to the city, world-renowned motivational speakers Avadh Ojha Sir and O.P. Choudhary Sir will give the formula for success
00 विश्वविख्यात मोटिवेशन स्पीकर अवध ओझा सर और ओ.पी. चौधरी सर आज देंगे सफलता के सूत्र, हरिलीला ट्रस्ट के आयोजन में शामिल होंगे पूरे अंचल से लोग
00 प्रेरणा का सैलाब, जीवन बदलने का मौका, सफलता का मंत्र, नई ऊर्जा, नया लक्ष्य, आज
00 स्टेशन रोड कान्हा पैलेश में होगा बहुआयामी आयोजन
जांजगीर। आज जांजगीर-नैला शहर में प्रेरणा का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा हैं। विश्वविख्यात मोटिवेशन स्पीकर अवध ओझा सर और पूर्व आई.ए.एस. और छ.ग. शासन के मंत्री ओ.पी. चौधरी सर हरिलीला ट्रस्ट के आयोजन में शहर में अपने प्रेरक विचारों से विद्यार्थियों और लोगों को नई ऊर्जा देने आ रहे हैं। अवध ओझा सर और ओ.पी. चौधरी सर ने दुनियां में लाखों लोगों के जीवन को बदला हैं। उनके प्रेरक विचार और सुझाव लोगों को सपने देखने और उन्हें पूरा करने प्रेरित करते हैं। आज के कार्यक्रम में वे शिक्षा और समय का सही प्रबंधन, बदलते परिवेश में सफलता पाने चुनौतियों से सामना करने का तरीका, प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी के गुण सिखाएंगे। इस दौरान 10वीं, 12वीं के प्राविण्य सूची में स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं का 21000 रू. नगद और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, जांजगीर-चांपा विधायक व्यास कश्यप, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, अकलतरा विधायक राघवेन्द्र सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व विधायक सौरभ सिंह, कलेक्टर जांजगीर-चांपा आकाश छिकारा, जांजगीर-चांपा एस.पी. विवेक शुक्ला, जांजगीर-नैला नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
बता दें कि अवध ओझा सर एक प्रसिद्ध यू.पी.एस.सी. टीचर हैं। जो पढ़ाने के अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। समान्य परिवेश से आने वाले अवध ओझा सर आज लाखों युवाओं के प्रेरणाश्रोत बन चुकें हैं उनके मुखर विचारों और सुझावों से लोग काफी प्रभावित रहते हैं। उन्हे सुनने और चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं।
स्टेशन रोड कान्हा पैलेश में होगा बहुआयामी आयोजन
हरिलीला ट्रस्ट के अध्यक्ष लीलाधर सुल्तानिया जी के जन्मदिवस 16 अक्टूबर के अवसर पर जरूरतमंदो के विशेष सहयोग के लिए हर साल विशेष आयोजन कराये जाते है जिसमें गत वर्षों में विश्वविख्यात मोटिवेटर और स्पीकर सोनू शर्मा, पूर्व आई.ए.एस. ओ.पी. चौधरी, शंकर गोयनका दिल्ली, डॉ. संतोष राय भिलाई शिरकत कर चुकें हैं। इस बार भी इसी तारतम्य में यह मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं जो कि जांजगीर-नैला शहर के स्टेशन रोड स्थित कान्हा पैलेश में अपरान्ह 4 बजे प्रारंभ होगा जिसकी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
सफलता के नये अध्याय शुरू करने का मिलेगा मंत्र – अमर सुल्तानिया
हरिलीला ट्रस्ट के सचिव अमर सुल्तानिया ने आज होने जा रहे इस बहुआयामी और महत्वपूर्ण आयोजन को लेकर बताया कि कार्यक्रम के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए तमाम व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली गई हैं। उन्होनें कहा कि आज का यह कार्यक्रम जिले के इतिहास में मिल का पत्थर साबित होने जा रहा हैं। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों और लोगो को सफलता के नये अध्याय शुरू करने का मंत्र मिलेगा। उन्होने समय से पूर्व आकर अपना स्थान सुनिश्चित कर इस बेहतरिन और प्रेरणादायी आयोजन का लाभ उठाने की अपील विद्यार्थियों और लोगों से की हैं।
संलग्न – लीलाधर सुल्तानिया, अवध ओझा, ओ.पी. चौधरी सर