Home Blog रायकेरा प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार कर्ण ने लिया समीक्षा बैठक

रायकेरा प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार कर्ण ने लिया समीक्षा बैठक

0

Raikera Principal Shailendra Kumar Karna held a review meeting

घरघोड़ा – संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर श्री आर.पी.आदित्य जी द्वारा लिए गए समीक्षा बैठक मे दिये निर्देशानुसार संकुल प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार कर्ण ने दिनांक 15.10.2024 को संकुल केन्द्र रायकेरा मे संकुल रायकेरा एवं बिच्छीनारा के शैक्षिक समन्वयको एवं सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के संस्था प्रमुखो की एक अति आवश्यक बैठक ली जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई-
1• शैक्षिक सन्वयको अपने संकुलो के अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों की सतत निरीक्षण करेंगे| साथ ही साथ शिक्षकों द्वारा अध्यापन कार्य सबसे प्रमुखता रहेगी विद्यार्थियों को लिखने की क्षमता एवं बोलने की क्षमता आवश्यक है. कक्षा पहली से पांचवी तक विद्यार्थियों को हिंदी एवं अंग्रेजी लिखने की क्षमता होनी चाहिए.
कक्षाओं में शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों को ब्लैक बोर्ड पर बुलाकर लिखवाने की प्रयास करवाना चाहिए.
2• शैक्षिक समन्वयको एवं सभी संस्था प्रमुखों को अपार आईडी बनाने हेतु पूर्व तैयारी करके रखेंगे|
3• सभी विद्यार्थियों काकक्षा 1ली से 12वीं तक जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से समय सीमा पर बनवाएं|
4•सभी शिक्षक गण समय पर अपना कोर्स पूर्ण करें|
5•उत्कर्ष तिमाही परीक्षा के परीक्षा परिणाम जल्द समय सीमा पर विकासखंड कार्यालय में जमा करें|

Ro.No - 13073/159

6. मध्यान भोजन विद्यार्थियों को बैठा कर खिलवाना चाहिए.
7 किसी भी विद्यालय में शासन द्वारा प्रदाय की गई पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश विद्यालय में रखी हुई नहीं होनी चाहिए.

उक्त बैठक में सभी संस्थाओं के संस्था प्रमुखों एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे|

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय रायकेरा के प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार करण ने अपने माध्यमिक विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समस्त स्टाफ को भी निर्देशित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here