Home Blog आत्मानंद स्कूल सरसीवा में चलाया गया सायबर जागरूकता कार्यक्रम

आत्मानंद स्कूल सरसीवा में चलाया गया सायबर जागरूकता कार्यक्रम

0

Cyber ​​awareness program conducted in Atmanand School Sarsiva

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत स्कूली बच्चों को खेल खेलाया गया

Ro No - 13028/44

सरसीवा – दिनांक – 16.10.2024 को थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे व साइबर प्रभारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ रामकुमार मानिकपुरी एवं उनकी टीम द्वारा आत्मानंद स्कूल सरसीवा में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत स्कुली बालक, बालिकाओं व शिक्षकगणों के उपस्थिती में ऑनलाइन फ्रॉड सायबर फ्राड जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर, डायल 1930 के उपयोगिता के बारे मे समझाया गया, फेसबुक प्राइवेसी सेटिंग के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई, पहले ओटीपी पूछ कर करने वाली ठगी, वर्तमान में डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटारशन, और शेयर मार्केटिंग ऑनलाइन ट्रेडिंग के माध्यम से की जाने वाली ठगी के बारे में एवम ,यातायात नियम व अभिव्यक्ति एप की जानकारी दी गई जिसमें महिलाएं अपनी गोपनीय शिकायतें पुलिस तक सीधे पहुंचा सकती हैं, इत्यादि के संबंध में जागरूक कर जानकारी दी गई और सामुदायिक पुलिसिंग के तहत उपस्थित बच्चों के लिए कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बालक,बालिकाओं द्वारा बड चढ़कर भाग लिए। कुर्सी दौड़ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड एवं नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here